केंद्रीय टीम ने पटियाला जिले की मंडियों का दौरा किया

-मुख्य मंत्री ने गेहूँ के बदरंग और सिकुड़ गए दानों की खरीद संबंधी केंद्र सरकार के पास उठाया था मामला
-किसानों को राहत दिलाने मंडियों में से गेहूँ के नमूने लिए, रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जायेगीः डोरी लाल
पटियाला, 22 अप्रैलः बेमौसम बारिश के चलते गेहूँ के बदरंग हुए और सिकुड़ गए दानों की केंद्रीय पूल के लिए खरीद संबंधी पैदा हुई स्थिति को हल करने का मामला पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब सरकार की तरफ केंद्र सरकार के पास उठाने के बाद केंद्रीय टीम ने आज पटियाला जिले की मंडियों का अपना दो दिनों दौरा शुरू किया। इस टीम का नेतृत्व भारत सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग, क्वालिटी कंट्रोल सेल, लखनऊ, यू.पी. के सहायक क्षेत्रीय डायरैक्टर (एस एंड आर) श्री डोरी लाल कर रहे हैं।

लॉक डाउन में कहीं आपके बच्चे पागलपन का शिकार तो नहीं हो रहे…
अपने दौरे मौके श्री डोरी लाल ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से यह मामला भारत सरकार के पास उठाए जाने के बाद किसानों को राहत देने के लिए भारत सरकार ने उन्हें गेहूँ के फसल के बदरंग और सिकुड़े हुए दानो का जायजा लेने के लिए भेजा है। श्री डोरी लाल ने बताया कि वे जिले की विभिन्न मंडियों में से गेहूँ के बदरंग और सिकुड़े हुए दानों के नमूने ले कर इनका तकनीकी तौर पर निरीक्षण करेंगे और इसकी मुकम्मल रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके बाद केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को इस प्रकार के दानो की खरीद संबंधी किस हद तक राहत देनी है इस बारे अपना फैसला किया जायेगा।

कोरोना का सबसे पहले खुलासा करने वाले डॉक्टर, नर्स और नेशनल फोटोग्राफर की दिल दहलाने वाली कहानी…
इस मौके एफ.सी.आई. के क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ से ए.जी.एम. पंजाब श्री रागविन्दर, ए.जी.एम. क्वालिटी कंट्रोल श्री हरीश कुमार, डी.एम. एफ.सी.आई. पटियाला श्री आकाश कुमार, क्षेत्रीय डिप्टी डायरैक्टर खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले श्री मनीष नरूला, डी.एफ.एस.सी. स. हरशरणजीत सिंह, डी.एम. पनसप श्री प्रवीण जैन, वेयर हाऊस के डी.एम. श्री केवल कृष्ण और खरीद एजेंसियों के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

दिनों में ही वजन होगा कम….बस रोज़ाना पी लें यह जूस || healthy juice || weight loss ||
इस केंद्रीय टीम ने अपना दौरा बहादुरगढ़ से शुरू कर सील, घनौर, राजपुरा, बलबेड़ा, भुनरहेड़ी, देवीगढ़ आदि विभिन्न मंडियों में जा कर गेहूँ के नमूने एकत्रित करने हैं। गेहूँ के इन नमूनों की केंद्रीय टीम की तरफ से तकनीकी जांच कर अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेेगी जिससे किसानों को राहत देते हुए उनकी बदरंग हुई और सिकुड़े हुए दानो वाली फसल की खरीद निर्विघन हो सके।

LEAVE A REPLY