-प्रवासी भारतीय मामलों बारे मंत्री ने मुख्यमंत्री को यह मुद्दा प्रधानमंत्री के समक्ष उठाने की माँग की
अगर आपको भी होती है परेशानी सांस लेने में तो…
कोविड-19 संकट के कारण लगे कर्फ्यू / लाॅकडाउन के कारण पंजाब में फंसे एन.आर.आईज़ को उनकी इच्छा अनुसार अपने-अपने मुल्कों में वापस जाने में भारत सरकार को प्रयास करने चाहिएं। यह माँग प्रवासी भारतीय मामलों बारे मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने की है।
कोरोना पर Dr Biswaroop Roy का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा…|| Dr Biswaroop Roy ||
राणा सोढी ने पंजाब मंत्रीमंडल की वीडियो काॅन्फ्रेंस के द्वारा हुई मीटिंग में यह मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री को अपील की कि वह यह गंभीर मसला शनिवार को प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्रियों के साथ की जाने वाली वीडियो काॅन्फ्रेंस में उठाएं।
रोगों से होगा बचाव…खाने में डालें यह चीज़
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बहुत से प्रवासी भारतीय (एन.आर.आईज) कुछ समय के लिए अपने वतन आए थे परन्तु कोविड संकट और कर्फ्यू / लाॅकडाउन की बंदिशों के कारण वह मजबूरी के चलते यहाँ फंस गए हैं। इनमें बड़ी संख्या कैनेडा, अमरीका, इंग्लैंड आदि मुल्कों के रहने वालों की है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इन प्रवासी भारतीयों को अपने मुल्क जाने में मदद करनी चाहिए और सम्बन्धित देशों के साथ संबंध कायम करके उनकी सुविधा अनुसार विशेष उड़ानों का प्रबंध करना चाहिए जिससे वह अपनी इच्छा से अपने परिवारों के पास जा सकें।