PSPCL द्वारा एक दिन में अब तक की सबसे अधिक 3265 लाख यूनिट बिजली सप्लाई

पिछले साल 3066 लाख यूनिट बिजली सप्लाई करने के रिकॉर्ड को पछाड़ा
चंडीगढ़: मुख्यमंत्री स. भगवंत मान द्वारा कृषि और घरेलू क्षेत्र के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने सम्बन्धी सख़्त हिदायतों की पालना करते हुए पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पी.एस.पी.सी.एल.) ने एक दिन में अब तक की सबसे अधिक 3265 लाख यूनिट बिजली सप्लाई करने का रिकॉर्ड कायम किया है। यह सप्लाई पिछले साल के मुकाबले 6.49 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल 1 जुलाई, 2021 को 3066 लाख यूनिट की आपूर्ति की गई थी।
इस साल पी.एस.पी.सी.एल. ने 29-06-2022 को दोपहर 12.15 बजे 14207 मेगावाट बिजली की सबसे अधिक माँग को सफलतापूर्वक पूरा करके पिछले साल 01-07-2021 को 13431 मेगावाट बिजली सप्लाई करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। गर्मी के इस सीजन के दौरान बढ़ रहे तापमान के कारण बिजली की माँग लगातार बढ़ रही है, परन्तु इसके बावजूद पी.एस.पी.सी.एल. द्वारा कृषि उपभोक्ताओं को रोज़ाना की 8 घंटे बिजली दी जा रही है और अन्य सभी वर्गों के उपभोक्ताओं को बिना बिजली कट लगाए 24 घंटे बिजली सप्लाई प्रदान की जा रही है।
इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुए पंजाब के ऊर्जा मंत्री स. हरभजन सिंह ने बताया कि लगातार बढ़ रही बिजली की माँग के मद्देनजऱ पी.एस.पी.सी.एल. द्वारा संसाधनों को इस्तेमाल करते हुए बिजली प्रबंधन के लिए विचलन निपटान तंत्र सम्बन्धी विभिन्न विधियाँ अपनाने के लिए रणनीति तैयार की गई है।
उन्होंने कहा कि सिस्टम की बिजली सम्बन्धी ज़रूरत को पूरा करने के लिए रणजीत सागर डैम प्लांट की 3 नंबर यूनिट के कंडैंसर मोड, जिसका कई सालों से प्रयोग नहीं किया जा रहा था, को सिस्टम में बिजली की 60 मेगा वोल्ट ऐंपियर रीऐकटिव ( एम.वी.ए.आर.) की ज़रूरत को पूरा करने के लिए चालू कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह विशेष मुहिम के अंतर्गत सिस्टम की मेगा वोल्ट ऐंपियर रिऐकटिव क्षमता बढ़ाई गई है, जिसमें ग्रिड सब स्टेशनों पर 251 यूनिट के कैपेसीटर बैंक्स के साथ 341.61 मेगा वोल्ट ऐंपियर रिऐकटिव क्षमता और सिस्टम के वोलटेज प्रोफाइल को बेहतर बनाने के लिए 11 केवी फीडर पर अपेक्षित क्षमता के शंट कैपेसीटर लगाकर बढ़ाया गया है।

LEAVE A REPLY