5वां राष्ट्रीय आयूर्वेद दिवस मनाया गया

चंडीगढ़, 13 नवम्बर:
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंजाब अधीन आयूर्वेद विभाग द्वारा 5वां आयूर्वेद दिवस मनाया गया। इस दौरान विशेष वैबीनार आयोजित किया गया। इसमें कोरोना महामारी के दौरान आयूर्वेद के विषय संबंधी जागरूक किया गया। यह मीटिंग सचिव स्वास्थ्य कम कमिशनर आयुष श्री कुमार राहुल की अध्यक्षता अधीन करवाई गई। इसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंजाब के समूह विंगों के जि़ला स्तर और अन्य फील्ड स्टाफ ने हिस्सा लिया और उनको कोविड-19 के दौरान आयूर्वेद के महत्व संबंधी जागरूक किया गया।
इस सम्बन्धी श्री कुमार राहुल ने बताया कि कोविड-19 बीमारी के दौरान इम्युनिटी बढ़ाने के लिए एलोपैथी दवाओं के अलावा आयुर्वेद भी कारगर साबित हो रहा है। इसलिए उन्होंने फील्ड स्टाफ को आयुर्वेद प्रणाली के द्वारा भी लोगों को बीमारी से लडऩे के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डायरैक्टर आयुर्वेद डा. पूनम विशिष्ट विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर डा. हिमांशु, आयुर्वैदिक मैडीकल अफ़सर डा. चेतन मैहता, डा. कृतिका भनौट, डा. हरिन्दर पाल सिंह, डा. राजन कौशल ने आयुर्वेद प्रणाली के साथ बचाव के ढंग बताए।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY