14 नए नेशनल रिकार्डस संग नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप संपन्न

-पंजाब की जैसमीन, आकाश दीप सिंह ने स्थापित किए नए रिकार्ड

रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय 34वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 14 नए नेशनल रिकार्डस बनाने के साथ संपन्न हुई। एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरियाणा ने सबसे अधिक तीन एथलीट्स ने नेशनल रिकार्डस बनाए। जबकि पंजाब, उत्तर प्रदेश ने दो-दो, राजस्थान, कर्नाटक, मनीपुर, गुजरात व मध्य प्रदेश ने एक-एक रिकार्ड स्थापित किया।
चैंपियनशिप के पहले दिन ही पंजाब की जैसमीन कौर ने अंडर-16 आयु वर्ग में शॉट पुट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14.27 मीटर की दूरी तय करते हुए नया नेशनल रिकार्ड स्थापित किया। जबकि पिछला रिकार्ड 14.21 मीटर का था। अंडर-20 में पंजाब के आकाश दीप सिंह ने 10 हजार मीटर वॉक में 40ः47.48 का समय निकाल नया रिकार्ड बनाया। जबकि पिछला रिकार्ड 41ः29.85 मिनट का था। हरियाणा के प्रवीण कुमार ने अंडर-18 आयु वर्ग में 10 हजार मीटर वॉक में 42ः41.68 का समय निकाल नया रिकार्ड बनाया। जबकि पिछला रिकार्ड 42ः58.01 मिनट का था। अंडर-16 आयु वर्ग में पांच हजार मीटर वॉक में हरियाणा के अमित ने 21ः17.63 का समय निकाल कर 21ः55.06 मिनट के रिकार्ड को तोड़ा। वहीं हरियाणा के पंकज वर्मा ने 7.27 मीटर का समय निकाल कर पुराने रिकार्ड की बराबरी की। उत्तर प्रदेश के सौरभ राठी ने डेक्लाथन में 6955 प्वाइंट हासिल कर पुराने 6707 प्वाइंट के रिकार्ड को तोड़ा। इसके अलावा लड़कियों के अंडर-14 आयु वर्ग में तीन किलोग्राम के शॉटपुट मुकाबले में विदेही ने 12.86 मीटर का समय निकाल कर 11.63 मीटर के पुराने रिकार्ड को तोडा। अंडर-18 आयु वर्ग के लड़कों के मुकाबले में राजस्थान के नितेश पूनिया ने हैमर थ्रो में 81.47 मीटर का समय निकाल कर 75.45 मीटर के पुराने रिकार्ड को तोड़ा। अंडर-18 आयु वर्ग में लड़कियों के वर्ग में केरला की अपर्णा राय ने 100 मीटर बाधा दौड़ में 13.76 सेकेंड का समय निकाल कर 13.98 सेकेंड के पुराने रिकार्ड को तोड़ा। अंडर-16 आय़ु वर्ग के लड़कों के मुकाबले में मणीपुर के विजय मलिक ने हाई जंप ने 2.07 मीटर का समय निकाल कर 2.03 मीटर, अंडर-14 आयु वर्ग के लड़कों के मुकाबले में मध्य प्रदेश के अभिनाश कुमार ने 6.84 मीटर का समय निकाल कर 6.79 मीटर, गुजरात के दानिश मकवाना ने शॉटपुट में 18.03 मीटर का समय निकाल कर 17.88 मीटर के पुराने रिकार्ड को तोड़ नया रिकार्ड स्थापित किया।

LEAVE A REPLY