10 अप्रैल के बाद खुराना अस्पताल राजपुरा में इलाज करवाने वाले व्यक्ति तुरंत सूचना देंः एस.डी.एम.

-अपनी और अपने परिवारों की हिफाजात के लिए तुरंत फोन नंबर 01762 -223000 पर सूचना देने की अपील
श्राजपुरा, पटियाला, 22 अप्रैलः राजपुरा में हाल ही में कई कोरोना वायरस (कोविड -19) के पॉजिटिव मरीज मिलने उपरांत यह बात सामने आई है कि खुराना अस्पताल कस्तूरबा रोड राजपुरा का डाक्टर भी कोरोना पॉजिटिव आया है और उस के पास राजपुरा के कई लोग इलाज करवाने के लिए गए थे, इस बात को गंभीरता से लेते हुए एस.डी.एम. राजपुरा श्री टी. बैनिथ ने राजपुरा सब-डिविजन के लोगों से अपील की है कि राजपुरा के खुराना अस्पताल कस्तूरबा रोड में 10 अप्रैल के बाद अपना इलाज करवाने या फिर वहां जाने वाले व्यक्ति तुरंत इस बारे सूचना टैलिफोन नंबर 01762 -223000 पर दंे।

सोने से भी कीमती हैं इस सब्ज़ी के बीज…बाहर फेंकने की न करें गलती
एस.डी.एम. ने बताया कि खुराना अस्पताल के डाक्टर का कोरोना टैस्ट पॉजिटिव आने कारण उन्हें रजिन्दरा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मरीज के संपर्क में आए लोगों बारे जब उनके पास से जानने बारे पड़ताल की गई तो यह बात भी सामने आई कि कोरोना पॉजिटिव डाक्टर की तरफ से कई मरीजा का इलाज किया गया है।

अब रंग बदलने लगा कोरोना, नये नये तरीकों से फैलने लगा वायरस ||Dr Harshinder kaur ||
एस.डी.एम. ने कहा कि यह बहुत चिंता वाली बात है इसलिए जिन्होंने भी खुराना अस्पताल राजपुरा से 10 अप्रैल के बाद इलाज करवाया है या फिर अस्पताल में गए हैं वे सभी लोग तुरंत एस.डी.एम. कार्यालय के फोन नंबर 01762 -223000 पर सूचना दें जिससे कोरोना के कहर से बचाया जा सके। एस.डी.एम. ने कहा कि इस अस्पताल से इलाज करने वालों की मैडीकल स्क्रीनिंग की जाएगी और उन्हें  एहतियात के तौर पर 14 दिनों के लिए घरों में ही रहने के लिए कहा जाएगा और इस दौरान कोरोना का कोई लक्षण सामने आने की सूरत में उन्हें इलाज सुविधाएं  मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस नाजुक स्थिति को समझते हुए अपने और अपने पूरे परिवार की जान की हिफाजात के लिए बिना किसी डर या भय से टैलिफोन नंबर 01762 -223000 पर सूचना दी जाए जिससे सम्बन्धित परिवार को समय पर मैडीकल सुविधा प्रदान की जा सके।

आपकी यह एक गलती बन सकती है पेट के रोगों का कारण

LEAVE A REPLY