हाथों से भोजन करना क्यों है लाभप्रद ?

आजकल पाश्चात्य रहन-सहन से प्रभावित होकर हाथों से भोजन करने के बजाय चम्मच और काँटों के उपयोग का प्रचलन बढ रहा है । हाथों से भोजन करने के लाभों से हम परिचित नहीं हैं ।

दूध पीना कितना फायदेमंद कितना हानिकारक, दूध को लेकर हुआ बड़ा खुलासा | |Dr.N K Sharma||

हमारा शरीर पाँच तत्त्वों से बना है । मुद्रा विज्ञान के अनुसार हमारे हाथों से ऊर्जा का तीव्र बहाव होता रहता है । अँगूठा अग्नि, तर्जनी उँगली वायु, मध्यमा आकाश, अनामिका पृथ्वी व कनिष्ठिका जल-तत्त्व का प्रतिनिधित्व करती है । इन पाँचों तत्त्वों का असंतुलित होना विभिन्न बीमारियों की जड है

कितना खतरनाक है साधारण फ्लू ? ऐसे तथ्य जो 99% लोग नहीं जानते ||Dr, Amar singh Azad||

हाथ से भोजन करते समय हम उँगलियों और अँगूठे को मिलाकर भोजन करते हैं, जिससे पाँचों तत्त्व एकजुट हो जाते हैं और भोजन ज्यादा ऊर्जादायक व स्वास्थ्यप्रद बन जाता है । इससे हमारे प्राणाधार की ऊर्जा भी संतुलित रहती है ।

अब बिना दवाई के ठीक होगा अस्थमा अपनाएं ये आसान तरीका Dr. Neeraj

भोजन करने के लिए जब हम भोजन को स्पर्श करते हैं तो हमारा मस्तिष्क पेट को यह संकेत देता है कि हम भोजन करनेवाले हैं । इससे हमारा पेट भोजन को पचाने के लिए तैयार हो जाता है और पाचन-क्रिया सुधरती है ।

हाथ एक अच्छे तापमान-संवेदक का काम भी करता है । भोजन यदि ज्यादा गर्म होता है तो उसे मुँह में नहीं लेते । इस प्रकार यह जीभ को जलने से बचाता है ।

अतः चम्मच को छोडकर हाथों से भोजन करना सर्व प्रकार से लाभदायी है..

– Vibhor

LEAVE A REPLY