सुन्दर शाम अरोड़ा ने सभी मुख्यमंत्रियों को ज़रूरत पडऩे पर पंजाब से वाजिब कीमतों पर पीपीई किटें मंगवाने के लिए पत्र लिखा

चंडीगढ़, 21 मई:
पंजाब के उद्योगों द्वारा पी.पी.ईज़ (कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में सबसे महत्वपूर्ण उपकरण)़ के निर्माण में सफलता से खुश होते हुए उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर विनती की है कि वे (सभी मंत्री) अपने-अपने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दें कि जब ज़रूरत हो, हमारी इकाई से वाजिब कीमत और पीपीईज़ ऑर्डर कर सकते हैं।
पंजाब में लगभग 56 उत्पादन इकाईयाँ हैं, जिनमें से 54 लुधियाना में स्थित हैं, जिनको सीटरा /  डीआरडीओ द्वारा पर्सनल प्रोटैक्टिव उपकरण (पीपीई बॉडी सूट) और कवरेज बनाने के लिए मंज़ूरी और प्रमाणित किया गया है। इसी तरह कपूरथला और मोहाली में स्थित एक-एक यूनिट को भी प्रमाणित किया गया है।
अपने पत्र में अरोड़ा ने उल्लेख किया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजऱ स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों को अपेक्षित मात्रा में अच्छी गुणवत्ता के पर्सनल प्रोटैकशन उपकरण (पीपीई) देना ज़रूरी है।
मंत्री ने उनको अपने पत्र में बताया कि सरकारी एजेंसियों की ज़रूरतों को पुरा करन के लिए वह वाजिब दरों पर पीपीई किटें / कवरेज सप्लाई करने के लिए सहमत हुए हैं।

LEAVE A REPLY