सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग में 04 उम्मीदवारों को दिए नियुक्ति पत्र

चंडीगढ़: पंजाब सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य के नौजवानों को उनकी योग्यता अनुसार रोज़गार मुहैया करवाने के लिए निरंतर यत्न जारी हैं। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों में नौकरियों के लिए हज़ारों इश्तिहार दिए गए हैं और अन्य बहुत भर्तियों के लिए अलग-अलग स्तर पर कार्यवाही चल रही है। इसी के अंतर्गत आज सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से 04 नौजवानों को आज डॉ. बलजीत कौर ने नियुक्ति पत्र दिए।
शापित ! पर सबसे बेष कीमती हीरे की कहानी | Curse of Kohinoor Diamond
इस मौके पर नव-नियुक्त मुलाजिमों को बधाई देते हुये सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने समर्पण भावना और ईमानदारी के साथ काम करने का न्योता देते हुये कहा कि यह विभाग समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों की भलाई के लिए काम करता है। इसलिए मुलाजिमों का भी फ़र्ज़ बनता है कि वह हमेशा सेवा भावाना के साथ ड्यूटी निभाएं। उन्होंने नव-नियुक्त मुलाज़िमों से अपील की कि वह ईमानदारी को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं जिससे समाज और आने वाली पीढ़ियों को भी स्वस्थ समाज सृजित करने की सीख मिलती है।
Joint Pain का पक्का इलाज, बिना side effects, बिना ऑपरेशन/ घुटनों के दर्द को कहेंगे अलविदाf
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि यह सरकार ईमानदारी की बुनियाद पर बनी है इसलिए लोगों में भी यह संदेश जाना ज़रूरी है कि विभाग के मुलाज़िम और अफ़सर ईमानदारी के साथ समय पर लोगों को बढ़िया सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने 04 डाटा एंट्री ओपरेटरों, जिनमें एक अपंग भी शामिल है, को नियुक्ति पत्र दिए। मंत्री के निर्देशों पर इन सभी कर्मचारियों को उनके घरों के नज़दीक ही तैनात किया गया है। इस मौके पर विभाग के विशेष मुख्य सचिव श्री किरपा शंकर सरोज, डायरैक्टर श्री अरविन्द पाल सिंह संधू भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY