सरकार के खजाना खाली होने के ब्यान झूठे -खैहरा

-शिक्षकों की मांगों को प्राथमिकता पर स्वीकार कर सरकार
बीते 28 दिनों से मांगों को स्वीकार करवाने के लिए संघर्ष कर रहे शिक्षकों के समर्थन में पहुंचे भुल्लथ के विधायक सुखपाल खैहरा ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला करते कहा कि सरकार के खजाना खाली होने के सभी दावे झूठे हैं।
अधआिपक नेता हरदीप टोडरपुर, दविंदर, गुरविंदर कौर और शमशेर सिंह ने कहा कि सरकार दोहरी राजनीति कर रही है। एक तरफ एसोसिएशन संग पांच नंवबर को बैठक फिक्स की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ शिक्षकों को सस्पेंड, टर्मीनेट करने व उनके तबादले करने के आदेश जारी किए जा रहे हैं। हमारा संघर्ष उस समय तक जारी रहेगा। जब तक हमारी माँगों को मान नहीं लिया जाता। वहीं खैहरा ने कहा कि अकाली सरकार ने स्पेशल सत्र बुला कर शिक्षकों को पक्का करने की बात कही थी। अब सरकार इनके वेतन कम कर रही है। पंजाब के कर्मचारियों और पैंशनरों की चार डी.ए. की किस्त अभी तक बकाया पड़ीं हैं। उन की करफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस मौके पर दलविंदर सिंह धंजू, सन्दीप बंधु, पलविंदर कौर, जोरा सिंह चीमा, मनजीत सिंह, सतीश शर्मा, मोहनजीत कौर टिवाना, एडवोकेट वरिंदर, एडवोकेट शेरवीर सिंह, मनमोहन सिंह खास तौर से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY