सरकारों से तंग आए किसान, शुरू की नई फसल की खेती , अब होगा मुनाफा ही मुनाफा

मानसा

-किसान कर रहे हैं नरमा और कपास की खेती

-नरमा की फसल का मिलता है पूरा भाव-किसान

-कृषि विभाग लगा रहा है जागरूकता कैंप-कृषि अधिकारी

इसे भी देखें…इस लड़के का कमाल देख आप दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां, दूर-दूर से आ रहे हैं लोग देखने

पंजाब में केवल दो फसलें उगाने का रुझान देखने को मिल रहा था। मुख्य रूप से धान व गेहूं । लेकिन अब पंजाब के किसानों ने तीसरी मुख्य फसल को उगाने की ओर कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। किसान नरमा व कपास उगाने को पहल दे रहे हैं। इसका एक कारण है कि लाकडाउन के कारण धान लगाने के लिए लेबर नहीं मिल रही व दूसरा कारण है कि काटन कार्पोरेशन आफ इंडिया की ओर से नरमे व कपास की फसल का भाव पूरा मिलता है।

जानकारी देते हुए कृषि अधिकारी रामस्रूप ने बताया कि किसानों को कपास व नरमे की खेती के लिए उत्साहित किया जा रहा है। इस लिए किसानों को जागरूक करने के लिए गांवों में जागरूकता कैंप लगाए जा रहे हैं।

इसे भी देखें…सरकार ने की अध्यापकों की छुट्टी, लाॅक डाउन में नौकरी से निकाले अध्यापक, अध्यापकों ने खोला मोर्चा

अगर किसान धान की बजाए कपास या नरमे की खेती करते हैं तो एक तो उन्हें फसल का मूल्य पूरा मिलेगा साथ ही पानी की बचत भी होगी । जरूरत है किसानों को ऐसी फसलें उगाने की ताकि पानी को बचाया जा सके और दाम भी पूरा मिले ।

LEAVE A REPLY