शिलौंग हिंसा के दौरान प्रभावित हुए पंजाबियों को मुआवज़ा और अन्य सहायता : कैप्टन अमरिंदर सिंह

-चार सदस्यीय कमेटी द्वारा शिलौंग संबंधी मुख्यमंत्री को दी गई जानकारी
-कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा हिंसा के दौरान प्रभावित हुए पंजाबियों को मुआवज़ा और अन्य सहायता देने का भरोसा
चंडीगढ़,:पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार उन पंजाबियों को मुआवज़ा मुहैया करवाएगी जिनकी दुकानें हाल की शिलौंग हिंसा के दौरान जल गई हैं ।
        मुख्यमंत्री आज राज्य के सहकारिता मंत्री श्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा के नेतृत्व वाले 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को मिले जो शिलौंग के हिंसा से प्रभावित इलाकों का दौरा करके वापिस लौटा है । कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार वहां बसे लोगों को निर्माणाधीन पंजाबी समुदाय के स्कूल के निर्माण के लिए भी सहायता मुहैया करवाएगी ।
        मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अगर ज़रूरत पड़ी तो प्रभावित परिवारों के लिए कानूनी गाइडेंस भी मुहैया करवाएगी ।
        मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने यह भी कहा कि वह मेघालय के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री के साथ बातचीत करेंगे और शिलौंग में बसे पंजाबियों में विश्वास पैदा करने के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए उनको विनती करेंगे ।
        मुख्यमंत्री को अपने दौरे की जानकारी देते हुए सुखजिन्दर रंधावा ने कहा कि वह मेघालय के मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव, डी जी पी और ‘‘सयिम आफ माईलियम एंड दरबार’’ के चेयरमैन को भी मिले । उन्होंने बताया कि स्थानीय गुरुद्वारा साहिब और पंजाबी समुदाय द्वारा चलाए जाते स्कूल को कोई भी नुक्सान नहीं हुआ।  वहाँ बसे पंजाबियों की दो दुकानों और 2 गाड़ीयाँ को नुक्सान पहुँचा है ।
        उन्होंने बताया कि पंजाबी परिवार वहां पिछले 150 सालों से रह रहे हैं और उनकी प्रस्तावित जगह शिलौंग की मुख्य मार्केट क्षेत्र से दूर है जो उनके जीविका पर बुरा प्रभाव डालेगी । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनकी मौजूदा जगह से तबदीली के लिए किसी नये प्रस्ताव से पहले समर्थ अदालत के फ़ैसले का इंतज़ार करेगी ।
        सुखजिन्दर सिंह ने यह भी बताया कि ‘‘सयिम आफ माईलियम एंड दरबार’’ के चेयरमैन के साथ मीटिंग के दौरान कमेटी ने उनको विनती की है कि वहां बसे पंजाबियों को अपना केस पेश करने के लिए बनता मौका देने के बाद हाईकोर्ट के हुक्मों का पालन करने से पहले कौंसिल के आगे लम्बित पड़ी अपील का तेज़ी से फ़ैसला करें । उन्होंने कहा कि चेयरमैन ने कमेटी को भरोसा दिलाया है कि वह समयबद्ध तरीके से इस केस का फ़ैसला करेंगे ।
        श्री रंधावा के अलावा कमेटी के दूसरे सदस्यों में संसद मैंबर रवनीत सिंह बिटू, गुरजीत सिंह औजला, विधायक कुलदीप सिंह वैद्य और डी एस मांगट आई ए एस थे ।

LEAVE A REPLY