शिक्षा विभाग में लाइब्रेरियन के 750 पदों की भर्ती सम्बन्धी विज्ञापन जारी – रमन बहल

चण्डीगढ़, 2 अप्रैलः
अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड, पंजाब की तरफ से शिक्षा विभाग में लाइब्रेरियन के 750 पदों की भर्ती सम्बन्धती विज्ञापन जारी कर दिया गया है। यह प्रगटावा अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड के  चेयरमैन श्री रमन बहल ने आज यहाँ किया।
उन्होंने बताया कि बोर्ड की 25 मार्च को हुई मीटिंग में 2280 पदों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दी गई थी, जिसके पहले पड़ाव के तौर पर माननीय मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के सुयोग्य नेतृत्व अधीन पंजाब में विद्या का मानक ऊँचा उठाने के लिए शिक्षा विभाग में स्कूल लाइब्रेरियन के 750 पद भरने के लिए 5 अप्रैल, 2021 से आनलाइन आवेदन लेने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 26 अप्रैल रखी गई है और फीस 29 अप्रैल तक जमा करवाई जा सकती है।

 

पेट की सभी बीमारियों में होगा तुरंत आराम || Abdomen pain || Dr. AK Jain ||

श्री बहल ने बताया कि पंजाब सरकार की घर-घर रोजगार की नीति के अंतर्गत बोर्ड की तरफ से जल्द ही और पदों के लिए विज्ञापन जारी किये जाएंगे। जिसमें जेल विभाग में वार्डर और मेट्रन के 847 पद, पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों में लीगल क्लर्क के लगभग 199 पद, उद्योग और वाणिज्य विभाग में उच्च औद्योगिक उन्नति अफसर के 56 पद और ब्लाक स्तर प्रसार अफसर के 61 पद, आबकारी और कर विभाग में निरीक्षक के 51 पद, पंजाब वेयरहाऊसिंग में तकनीकी सहायक के 120 पदों के अलावा सामाजिक सुरक्षा विभाग में सुपरवाइजर के 112 पद और मछली पालन अफसर के 27 पद भी शामिल हैं।

 

हाथ में कहीं भी दर्द होने पर करें … || Elbow Pain || Dr. Ak Jain ||

श्री बहल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार की निष्पक्षता और पारदर्शिता की नीति पर पहरा देते हुए बोर्ड की तरफ से भर्ती में आधुनिक तकनीक जैसे जैमर, बायोमैट्रीक, वीडीओग्राफी आदि की मदद से परीक्षाओं को पारदर्शिता से सम्पूर्ण किया जायेगा और भर्ती केवल मेरिट पर ही की जायेगी। उन्होंने उम्मीदवारों से अपील करते कहा कि वह बोर्ड की तरफ से उक्त पदों की भर्ती सम्बन्धी ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए डटकर मेहनत करें जिससे उम्मीदवारों का अपना और राज्य का भविष्य रौशन हो सके।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY