शिक्षा विभाग ने तरक्की के लिए अध्यापकों और ग़ैर-अध्यापन कर्मचारियों को अपने दस्तावेज़ अपलोड करने के लिए अतिरिक्त समय दिया

चंडीगढ़, 20 अप्रैलः
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने अध्यापकों और ग़ैर-अध्यापन कर्मचारियों की समस्याओं को देखते हुए उनको तरक्कियों के सम्बन्ध में अपने सम्बन्धित दस्तावेज़ अपलोड करने के लिए अतिरिक्त समय दे दिया है।

श्री आनंदपुर साहिब || Sri Anandpur Sahib ||

इसकी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्राईमरी काडर के अध्यापकों और ग़ैर-अध्यापन कर्मचारियों (क्लर्क, जूनियर सहायक, स्टेनो टाईपिस्ट, जूनियर स्केल स्टैनोग्राफर, लाइब्रेरियन, सहायक लाइब्रेरियन, लायब्ररेरी रिस्टोरर और सीनियर लाइब्ररेरी अटेंडेंट) की तरक्की करने के लिए उनको अपनी गुप्त रिपोर्टें, शैक्षिक योग्यता के सर्टिफिकेट और सर्विस रिकार्ड सम्बन्धी सारा डाटा 17 अप्रैल तक अपलोड करने के लिए कहा गया था। परन्तु विभाग की ई-पोर्टल सही ढंग से काम न करने के कारण बहुत से कर्मचारी अपना डाटा आन लाईन अपलोड नहीं कर सके। इस कारण अध्यापकों और कर्मचारियों को अपना डाटा अपलोड करने के लिए 22 अप्रैल तक का अतिरिक्त समय दिया गया है।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY