शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाईन साईंस फेस्ट में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए निर्देश जारी

चंडीगढ़, 17 नवम्बर:
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने पुष्पा गुजराल साईंस सिटी कपूरथला में हो रहे ऑनलाईन साईंस फेस्ट में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने के लिए जि़ला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल मुखियों को निर्देश दिए हैं।
इसकी जानकारी देते हुए आज यहाँ स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुष्पा गुजराल साईंस सिटी कपूरथला में 28 नवंबर, 2020 को एक ऑनलाईन साईंस फेस्ट आयोजित करवाई जा रही है। इसमें विद्यार्थी अपने अलग आईडियाज़ को मॉडलों के द्वारा प्रदर्शित कर सकते हैं।

क्यों बढ़ रही है महंगाई ?असल कारण सुन आपको होगी हैरानी, Interview में हुए बड़े खुलासे !

इस साईंस फेस्ट में हिस्सा लेने के लिए 22 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करवाई जा सकती है। इसलिए रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपए प्रति विद्यार्थी /मॉडल है। इस सम्बन्ध में रजिस्ट्रेशन 222.श्चद्दह्यष्द्बद्गठ्ठष्द्गष्द्बह्ल4.शह्म्द्द पर करवाई जा सकती है।
प्रवक्ता के अनुसार यह कोर्स विद्यार्थियों के लिए लाजि़मी नहीं है परन्तु यह विद्यार्थियों को शिक्षा सम्बन्धी ज्ञान के वृद्धि के लिए सहायक हो सकता है। विजेता विद्यार्थियों को 500 रुपए से 5000 रुपए तक नकद इनाम दिया जायेगा और इसमें हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को सर्टीफिकेट दिए जाएंगे।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY