शिक्षा मंत्री ने 11 नव-नियुक्त प्रिंसिपल को नियुक्ति पत्र सौंपे

-154 प्रिंसिपल को पहले ही नियुक्ति पत्र और मनपसंद के स्टेशन दिए जा चुके हैं
चंडीगढ़, 28 अगस्त:पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने आज स्कूल शिक्षा विभाग में 11 नव-नियुक्त प्रिंसिपल को नियुक्ति पत्र दिए।

Dr Bisbroop Ray Choudhary से D5 Channel Hindi की खास मुलाकात: इन हालातों में क्या करें? ना करें?

यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय में अपने कार्यालय में संक्षिप्त समारोह के दौरान पी.ई.एस. ग्रुप-ए के इन नव-नियुक्त मुलाजि़मों को संबोधन करते हुए श्री सिंगला ने कहा कि वह अपनी जि़म्मेदारी इमानदारी और समर्पण के साथ निभाएं।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार राज्य के नौजवानों को अधिक से अधिक रोजग़ार मौके मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने हाल ही में अपने चुनावी वायदे पूरा करके जल्दी ही छह लाख नौजवानों को नौकरियाँ देने का ऐलान किया था। इसमें से एक लाख नौकरियाँ सरकारी क्षेत्र में दी जानी हैं। उन्होंने कहा कि इन नौकरियों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और अगले महीने सभी जि़लों में राज्य स्तरीय रोजग़ार मेले लगाकर 90 हज़ार से अधिक नौकरियाँ दी जाएंगी।
आज जिनको नियुक्ति पत्र जारी किए गए, उनमें मीना भारती, निशा बांसल, भारत भूषण, बीपन कुमार, रणदीप सिंह, गुरमीत कौर, दीपक कुमार, गीतांजलि, दिनेश वर्मा, आशु सिंह और दुर्योधन गुरदयाल सिंह ‘वेटिंग सूची’ में से हैं, जबकि 154 उम्मीदवारों को पहले ही नियुक्ति पत्र और मनपसंद स्टेशन दिए गए हैं। इन सभी उम्मीदवारों की चयन पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन, पटियाला ने पी.ई.एस. ग्रुप-ए (स्कूलज़ और इंस्पैकशन) कैडर में सीधी भर्ती द्वारा की गई।
नियुक्ति पत्र देने के समय शिक्षा सचिव श्री कृष्ण कुमार और स्कूल शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY