शहर में दिखा हिरणों का झुंड, देख हर कोई हुआ हैरान, देखें कैसे बेखोफ घूम रहे हैं हिरण

हरियाणा के फतेहाबाद के बड़ोपल गांव के नजदीक हिरणों के एक बड़े झुंड का अद्भुत नजारा देखने को मिला। इस झुंड में दर्जनों की संख्या में हिरण देखे गए। काला हिरण प्रजाति का एक नर हिरण भी दिखाई दिया। वन्यजीवों के बारे में जानकारी रखने वाले फतेहाबाद निवासी पीपल फॉर एनिमल संस्था के जिला प्रधान विनोद कड़वासरा ने बताया कि बड़ोपल क्षेत्र में ज्यादातर काला हिरण प्रजाति के हिरण रहते हैं और बारिश के मौसम में लंबे समय बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में हिरणों का झुंड दिखाई दिया है। लंबे समय से प्रदूषण और घटते वन क्षेत्र के चलते हिरणों की संख्या लगातार घट रही थी फिलहाल कोरोना काल के चलते प्रदूषण में आई कमी के कारण हिरण अब खुलकर झुंड में घूमते हुए नजर आते हैं।

इसे भी देखें…कोरोना से जुड़ा एक ऐसा सच जिसे जानकर आप रह जाएंगे हैरान

फतेहाबाद से किशोर कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY