विजीलैंस ब्यूरो द्वारा ASI रिश्वतखोरी केस में गिरफ़्तार  

चंडीगढ़ : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के दौरान आज थाना सिटी मलोट में तैनात एएसआई सुखदेव सिंह को रिश्वतखोरी केस में गिरफ़्तार कर लिया है। यह जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता देस राज निवासी रविदास नगर, श्री मुक्तसर साहिब ने ब्यूरो को भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर उक्त सुखदेव सिंह के खि़लाफ़ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसकी पड़ताल के आधार पर यह मुकदमा नंबर 16 तारीख़ 13- 10- 2022 को दर्ज किया गया है।

What is the LEKA ball? How to use it in plants.क्या है लेका गेंद। कैसे करें पौधों में इसको प्रयोग।

उन्होंने बताया कि इस शिकायत की पड़ताल के दौरान पाया गया कि शिकायतकर्ता खि़लाफ़ थाना सिटी मलोट में दर्ज एक मुकदमे की जाँच उक्त मुलजिम एएसआई द्वारा की जा रही थी और अब उसने इस मुकदमे का अदालत में चालान पेश करने के लिए वादी से रिश्वत की माँग की थी और जांच के दौरान यह दोष सही पाए जाने पर उक्त कर्मचारी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना बठिंडा में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ का दी गई है।

LEAVE A REPLY