विजीलैंस ने रिश्वत लेते हुए ए.एस.आई और हवलदार को रंगे हाथों दबोचा

चंडीगढ़, 25 फरवरी:
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज थाना छावनी जालंधर में तैनात ए.एस.आई. प्रमोद कुमार और हवलदार सुमनजीत सिंह को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त ए.एस.आई और हवलदार को शिकायतकर्ता कुश कुमार सिंह निवासी कपूरथला रोड जालंधर की शिकायत पर पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उक्त ए.एस.आई उसकी कार की डिलिवरी देने के बदले 20,000 रुपए की माँग कर रहा है।

4th वैक्सीन आखिर है क्या ? || Dr. HK Kharbanda ||

विजीलैंस द्वारा शिकायत की जांच के उपरांत उक्त दोशी ए.एस.आई. और हवलदार को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि दोषी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना जालंधर में मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY