लोगों को सरकार ने दिया नया तोहफा,अब नहीं फैलेंगी बिमारियां, लोगों के खुशी से खिले चेहरे

मिनी सुपर स्कर मशीन करेगी सीवरेज की सफाई
मशीन आने से शहर वासियों को मिली राहत
सीवरेज के पानी की समस्या से परेशान थे लोग

इसे भी देखें….सोनाली फौगाट मामले में जाटों ने जमकर निकाली भड़ास || Sonali Phogat ||

हरियाणा के बवानीखेड़ा में सीवरेज के ओवरफ्लो होने से शहर वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते कई बार शहरवासियों ने विभाग के अधिकारियों से समस्या का हल करने की मांग की लेकिन समय पर समस्या का समाधान न होने से शहर वासियों को गंदे पानी के जमाव के कारण गन्दगी में बीमारियों के भय में जीना पड़ रहा था ! अब विभाग द्वारा लोगों को इस समस्या से राहत दिलवाने का प्रयास किया गया है। विभाग द्वारा मिनी सुपर स्कर मशीन को शहर में भेज शहरवासियों को इस समस्या से कुछ राहत दी गई। इस मशीन से अब सीवरेज की सफाई की जाएगी। शहर वासियों नेे मशीन के लिए संबंधित विभाग का धन्यवाद किया है।

इसे भी देखें….Hospital में Doctor क्या करते हैं मरीजों का हाल ? क्या है Wholistic Health Care ? Dr Amar Singh Azad

हरियाणा के बवानीखेड़ा से सुशील जांगड़ा की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY