रेल गाडिय़ों की शुरुआत पंजाब के उत्पादन को बढ़ाने और आर्थिकता को बढ़ावा देने में होगी सहायक सिद्ध – उद्योगपति लुधियाना

चंडीगढ़/लुधियाना, 24 नवंबर:
पंजाब राज्य में लगभग दो महीने बाद यात्री और माल ढुलाई वाली रेल गाडिय़ाँ चलने की शुरुआत होने के उपरांत जिले के प्रसिद्ध उद्योगपतियों द्वारा आज रेल गाडिय़ों की शुरुआत की सराहना करते हुये कहा कि यह पंजाब के उत्पादन को बढ़ाने और आर्थिकता को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होंगी।
उत्तरी भारत इंडकशन फरनेस एसोसिएशन के प्रधान श्री के.के. गर्ग ने प्रैस कान्फ्ऱेंस के द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का निजी तौर पर केंद्र सरकार के पास मुद्दा उठाने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर उनके साथ उद्योगपति श्री हरीश दूआ, श्री हरीश सिंगला, श्री देव गुप्ता और स. कुलवंत सिंह भी उपस्थित थे।

 

बच्चों के विकास के लिए कितना जरूरी होता है परिवार

उद्योगपतियों ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से पंजाब की बेहतरी के लिए की गई अपील को स्वीकृत करने के लिए केंद्र और किसानों का भी धन्यवाद किया।
श्री गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी के कारणकारोबार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और अब वह खुश हैं कि रेल सेवाएं फिर शुरू होने से उनको कच्चा माल मिलेगा और उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि रेल गाडिय़ाँ अभी शुरू ही हुई हैं और स्टील, स्क्रैप और अन्य कच्चे माल की कीमतें पहले ही घटनी शुरू हो गई हैं, जो उद्योगों के लिए बड़ी राहत है।
उद्योगपतियों ने कहा कि रेलवे यातायात फिर शुरू होने से छ_ पूजा के लिए अपने घरों के लिए गई लेबर वापिस आ सकती है, जिससे उद्योगपतियों को लेबर की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY