राजस्व अफसरों को फील्ड में जाकर काम करने के आदेश

सरकारिया द्वारा तहसीलदारों /नायब -तहसीलदारों को हर महीने टूर प्रोग्राम बनाने के निर्देश

चंडीगढ़: जनपक्षीय और पारदर्शी प्रशासन देने के लिए वचनबद्ध राजस्व मंत्री श्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया ने सभी राजस्व अफसरों को निर्देश दिए हैं कि फील्ड में जाकर काम किये जाएँ जिससे लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। राजस्व मंत्री के नोटिस में आया था कि कुछ अफसरों द्वारा मौके पर जाकर काम करने की बजाय अपने दफ़्तरों में बैठे रहने के कारण लोगों को मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए श्री सरकारिया ने समूह राजस्व अफसरों को हिदायत की है कि जो भी काम फील्ड में मौके पर जा कर किये जाने चाहिए, उनको दफ़्तरों में बैठ कर करने से गुरेज़ किया जाये। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने आदेश दिए हैं कि हरेक तहसीलदार /नायब -तहसीलदार द्वारा महीने के अन्तिम सप्ताह अगले महीने किये जाने वाले टूर संबंधी प्रोग्राम तैयार किया जायेगा और इसको मंजूरी हेतु एसडीएम के पास भेजा जायेगा। इस टूर प्रोग्राम की कापियों फील्ड कानूनगो को भी भेजी जाएंगी जिससे वह संबंधित पटवारियों को समय पर टूर प्रोग्राम संबंधी सूचित कर सकें।

उन्होंने हिदायत की कि टूर संबंधी पटवारी के रोज़ानामचा में रिपोर्ट दर्ज करवानी यकीनी बनाई जाये। यदि कोई राजस्व अफ़सर या फील्ड अमला इन हिदायतों का उल्लंघन करेगा तो संबंधित एसडीएम द्वारा उसके खि़लाफ़ उचित अनुशासनी कार्यवाही यकीनी बनाई जायेगी। राजस्व मंत्री ने बताया कि उनके द्वारा राजस्व अफसरों के साथ डिवीजऩ स्तर पर जल्दी मीटिंगें की जाएंगी, जिनमें राजस्व अफसरों के अन्य कामों के अलावा उनके फील्ड यात्राओं की समीक्षा भी की जायेगी।

उन्होंने कहा कि राजस्व अफसरों को जटिल सांझे खातों के विवाद निपटाने के लिए संबंधित पक्षों की आपसी सहमति से खानगी तक्सीम करवाने के लिए भी प्रेरित करना चाहिए।

अतिरिक्त मुख्य सचिव -कम -वित्तीय कमिशनर राजस्व श्री एमपी सिंह ने बताया कि राजस्व अफसरों द्वारा फील्ड में जाकर इंतकालों की तस्दीक, नयी तैयार की गई जमाबन्दी की अंतिम तस्दीक, बटवारे के मामलों की शुरुआती सुनवाई, गिरदावरी की पड़ताल, झगड़े वाले बटवारे के मामलों और नंबरदारी के मामलों का निपटारा करना होता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई राजस्व अधिकारी इन फील्ड कामों में लापरवाही करेगा तो उसके खि़लाफ़ कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY