युवक मेले की ओवर आल ट्राफी पर मिमिट मलोट का कब्जा

-स्वामी विवेकानंद कॉलेज बना उप-विजेता
आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस, राजपुरा में आईकेजीपीटीयू जालंधर की ओर से आयोजित दो दिवसीय युवक मेले में ओवर आल ट्राफी पर मिमिट मलोट ने कब्जा किया। जबकि बनूड़ के स्वामी विवेकानंद कॉलेज को उप विजेता की ट्राफी मिली। वहीं मेजबान संस्थान के छात्रों ने माइम और स्किट में पहला स्थान प्राप्त किया। मेले के समापन समारोह में राजपुरा के विधाय़क हरदयाल सिंह कंबोज ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत कर विजेताओं को सम्मानित किया। समागम में डॉ आर पी एस बेदी, संयुक्त रजिस्ट्रार, युवा कल्याण, आईकेजी-पीटीयू ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत की। आर्यन्स के चेयरमैन डॉ अंशु कटारिया ने समारोह की अध्यक्षता की।


युवक मेले में माइम प्रतिस्पर्धा में आर्यन्स बिजनेस स्कूल को पहला, मलोट इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमैंट व इन्फार्मेशन टेक्नालोजी (मिमिट) को दूसरा स्थान मिला। स्किट में आर्यन्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को पहला, मिमिट मलोट को दूसरा स्थान मिला। नाटक में मिमिट मलोट ने पहला, आर्यन्स बिजनेस स्कूल ने दूसरा, गिद्धा में मिमिट मलोट ने पहला, भांगड़ा में स्वामी विवेकानंद कॉलेज बनूड़ ने पहला और मिमिट मलोट ने दूसरा स्थान हासिल किया। साहित्यिक मुकाबले में बाबा बांदा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज फतेहगढ़ साहिब को पहला, संगीत में मिमिट मलोट ने पहला और बाबा बांदा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज को दूसरा स्थान मिला। आर्यन्स बिजनेस स्कूल के एजाज को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और आर्यन्स बिजनेस स्कूल की मनप्रीत कौर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया।

LEAVE A REPLY