मोहाली के डॉ. बी.आर. अम्बेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैडीकल साईंसिज़ अधीन नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेज खोले जाएंगे – स्वास्थ्य मंत्री, बलबीर सिंह सिद्धू

चंडीगढ़ /एस.ए.एस. नगर, 26 नवंबर:

मोहाली वासियों की काफी देर से चली आ रही माँग को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने डॉ. बी.आर. अम्बेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैडीकल साईंसिज़, मोहाली अधीन नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेज खोलने को मंज़ूरी दे दी है।

विवाह-शादी के लिए ऐसे जमा होगा पैसा, नहीं होगी परेशानी,जानें कमाल का तरीका|| Ashish Goyal||

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए आज यहाँ स्वास्थ्य एंव श्रम मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि यह फ़ैसला वीडियो कॉन्फ्ऱेंस में लिया गया जहाँ अन्यों सहित बाबा फऱीद यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साईंसिज़ के उप कुलपति श्री राज बहादुर, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के सलाहकार डॉ. के.के. तलवार, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री हुस्न लाल, सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री डी.के. तिवारी और अन्य सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।

घर बैठे ही शरीर के जहरीले तत्व निकलाने का आसान तरीका || Shikha Jain || Body Detox ||

उन्होंने बताया कि डॉ. बी.आर. अम्बेडकर स्टेट इस्टीच्यूट ऑफ मैडीकल साईंसिज़, मोहाली अधीन नये कॉलेजों में अगले सैशन से बी.एस.सी. नर्सिंग और फार्मेसी के कोर्स शुरू किये जाएंगे।

स. सिद्धू ने स्पष्ट किया कि सम्बन्धित कॉलेजों में ज़मीन की कमी होने की स्थिति में संस्था को ज़मीन मुफ़्त मुहैया करवाई जाएगी।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY