मुख्यमंत्री राहत काष में योगदान डालने के लिए धर्मसोत द्वारा सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग

-राज्य सरकार के फ़ैसले के अंतर्गत वन, सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक और लेखन और छपाई सामग्री विभाग देंगे वित्तीय योगदान
-राज्य के लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान देने की अपील
नहीं होगी एलर्जी… बदलते मौसम में रहेंगे फिट…|| allergy || weather change ||
पंजाब के वन, सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक और लेखन और छपाई सामग्री विभाग के मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने आज अपने अधीन विभागों और सीनियर अधिकारियों के साथ कोविड-19 से पैदा हुए हालातों सम्बन्धी मीटिंग की।

जानिए विश्व के सबसे बड़े हिंदू मंदिर के हैरान करने वाले तथ्य || biggest temple ||
एक प्रैस बयान के द्वारा यह जानकारी देते हुए स. धर्मसोत ने बताया कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में नोवल कोरोना वायरस से पैदा हुई गंभीर स्थिति से निपटने के लिए हर संभव यत्न कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री पंजाब के यत्नों की सराहना करते हुए कहा कि इस महामारी के विरुद्ध लडऩे के लिए राज्य के हर नागरिक को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के फ़ैसले के अंतर्गत वन, सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक और लेखन और छपाई सामग्री आदि विभाग मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना वित्तीय योगदान देंगे।
स. धर्मसोत ने राज्य के लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान देने की अपील करते हुए कहा कि पंजाब के हर जि़म्मेदार नागरिक का फज़ऱ् बनता है कि वह इस जानलेवा वायरस से लडऩे के लिए राज्य को योगदान दें, जिससे हम हर नागरिक को सुरक्षित कर सकें। उन्होंने इस वायरस के विरुद्ध जंग में अग्रणी भूमिका निभा रहे डॉक्टरों, पुलिस मुलाजि़मों, प्रशासन और समाजसेवी वर्करों का धन्यवाद भी किया, जो अपनी जान को जोखि़म में डाल कर लगातार मेहनत कर रहे हैं।

कर्फ्यू में गरीबों का मसीहा बन सामने आया ये पटियालवी, हर रोज 5-6 हजार लोगों को खिला रहा मुफ्त खाना
स. धर्मसोत ने पंजाब के लोगों को भरोसा दिया कि इस मुश्किल घड़ी में सरकार राज्य के लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि राहत कार्यों और कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सभी ज़रुरी इंतज़ाम यकीनी बनाए जा रहे हैं।
इस मीटिंग में वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती रवनीत कौर, प्रधान मुख्य वनपाल (एच.ओ.एफ.एफ.) श्री जतिन्दर शर्मा, प्रधान मुख्य वनपाल श्री कुलदीप कुमार, पंजाब वन कोर्पोरेशन के एम.डी. श्री एच.एस. गरेवाल, मुख्य वनपाल श्री बसंता राज कुमार, सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख सचिव श्री कृपा शंकर सरोज, श्री रिपुदमन सिंह ज्वाइंट डायरैक्टर और लेखन और छपाई सामग्री विभाग के कंट्रोलर श्री राजीव कुमार गुप्ता आदि शामिल थे।

शरीर बनेगा बलवान… हर कमजोरी होगी दूर… रोजाना खाएं यह चीज

LEAVE A REPLY