मिशन तंदरुस्त पंजाब की सफलता के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा विशेष पहलकदमियां

-विभाग द्वारा राज्य में 599 प्रदूषण चैक सैंटर अधिकृत- अरुणा चौधरी
-प्रदूषण कंट्रोल सर्टीफिकेट से रहित गाड़ीयां का होता है चालान
-विशेष सॉफ्टवेयर के द्वारा राज्य भर के प्रदूषण चैक सैंटर होंगे इंटरलिंक
-शहरी क्षेत्रों में प्रदूषण घटाने के लिए कार पुल्लिंग को किया जा रहा है उत्साहित
चंडीगढ़,1 जुलाई: ‘मिशन तंदरुस्त पंजाब’ की सफलता के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। विभाग द्वारा राज्य भर में अब तक 599 प्रदूषण चैक सैंटरें को अधिकृत किया गया है। इन प्रदूषण चैक सैंटरों द्वारा केंद्रीय मोटर गाड़ी नियमांवली के नियम 115 अधीन गाड़ीयों का प्रदूषण स्तर जांचा जाता है और गाड़ीयों द्वारा छोड़ा जा रहा धुआँ नियंत्रित होने का सर्टिफिकेट नियमों अधीन जारी किया जाता है। यह जानकारी ट्रांसपोर्ट मंत्री श्रीमती अरुणा चौधरी ने आज यहां जारी प्रैस बयान के द्वारा दी।
    श्रीमती चौधरी ने बताया कि इसके अलावा ट्रांसपोर्ट विभाग के इन्नफोर्समैंट अधिकारियों की तरफ से समय -समय ट्रैफिक़ चैकिंग के दौरान गाड़ीयों के प्रदूषण अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट की जांच की जाती है और जितनी गाड़ीयों के पास ऐसा अपेक्षित सर्टिफिकेट नहीं होता उन गाड़ीयों का मोटर गाड़ी एक्ट /नियमों के अधीन चालान किया जाता है।
     उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रदूषण चैक सेंटरों के पूरी तरह नियमों अधीन काम करने संबंधी समय-समय पर जांच की जाती है और मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में विशेष तौर पर मुफ़्त प्रदूषण चैक सैंटर लगाए गए जिसके अंतर्गत उनके द्वारा लगभग 3006 प्रदूषण अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट बाँटे गए। शहरी क्षेत्रों में प्रदूषण को कम करने के लिए कार पुल्लिंग को उत्साहित करने और लोगों को जागरूक करने हेतु विशेष मुहिम चलाई जा रही है।
      ट्रांसपोर्ट मंत्री ने अन्य विवरण देते हुए बताया कि इसके अलावा ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा एक सॉफ्टवेयर तैयार करवाया जा रहा है जिसके अंतर्गत पंजाब राज्य के सभी प्रदूषण चैक सैंटर इंटर -लिंक हो जाएंगे। इससे प्रदूषण चैक सैंटरों द्वारा जारी किये जा रहे प्रदूषण अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट में और ज्यादा पारदर्शिता आयेगी। उन्होंंने कहा कि ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा मिशन तंदरुस्त पंजाब प्रोग्राम की सफलता के लिए उठाए जा रहे कदम सहायक सिद्ध होंगे।

LEAVE A REPLY