महिलाएं ही नहीं पुरुषों में भी करवा चौथ व्रत रखने का बढ़ा क्रेज

-फिल्मों, सीरियलों ने दिया इस क्रेज को बढ़ावा
भारतीय संस्कृति में महिलाओं की ओर से अपने सुहाग की मंगल कामना, लंबी आयु के लिए रखे जाने वाले करवा चौथ के व्रत को बेहद पावन माना जाता है। सदियों से केवल महिलाएं ही अपने पति के लिए सुबह सवेरे उठ तक व्रतों में सबसे कठिन माने जाने वाले करवा चौथ के व्रत को रखने की परंपरा को निभाती आ रही है। परंतु युग बदलने के साथ अब इस परंपरा में कुछ नए परिवर्तन भी देखने को मिल रहे हैं। अब महिलाएं ही नहीं पुरुषों भी करवा चौथ का व्रत रखने की नई परंपरा शुरु हो चुकी है। पुरुषों में करवा चौथ के इस व्रत को रखने का क्रेज फिल्मों और सीरियलों के माध्यम से अधिक हुआ है। इतना ही नहीं अब विदेश में रहने वाले युवा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ही करवा चौथ के इस व्रत को पूरा करवा रहे हैं।
भारतीय संस्कृति में व्रत रखने की पंरपरा सदियों पुरानी है। इनमें अधिकतर व्रत महिलाओं की ओर से रखे जाते रहे हैं। करवा चौथ का व्रत सबसे अधिक कठिन माना गया है। ब्रह्म महूर्त से लेकर रात को चंद्रमा के दर्शन करने के बाद ही संपन्न होने वाले इस व्रत को भारतीय महिलाएं सबसे अधिक पावन मानती है। हो भी क्यों न भारत में पुरुषों को शादी के बाद देवता, भगवान तक का दर्जा प्रदान किया गया है। एेसे में महिलाएं भी अपने सुहाग की मंगलकामना के लिए करवा चौथ के व्रत को पूर्ण शिद्दत से पूरा करती है। सारा दिन ही अन्न और जल के बिना रात को चंद्रमा के दर्शन कर पानी का अर्घ्य देकर पति के छलनी में से दर्शन करने की परंपरा को पूर्ण कर महिलाएं अपने व्रत को पूरा करती है।
महिलाओं के इस कठोर व्रत को देखते हुए अब भारतीय युवा पीढ़ी भी महिलाओं की तरह ही सारा दिन निराहार औऱ निर्जल होकर अपनी पत्नी की मंगल कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रख रहे हैं। पुरुषों में इस व्रत को रखने की परंपरा को बढ़ावा हमारी हिंदी फिल्मों व टीवी सीरियल ने दिया है। पुरुषों के व्रत रखने की सोच को बलवती करने में बागवां फिल्म का मुख्य योगदान माना जा सकता है। जिसमें अमिताभ बच्चन की ओर से अपनी पत्नी के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं। वहीं अब टीवी सीरियलों में पुरुषों के करवा चौथ के व्रत रखने की परंपरा को पहले से कहीं अधिक बेहतर ढंग से पेश किया जा रहा है। इतना ही नहीं हम दिल दे चुके सनम में सलमान खान की ओर से एशवर्या राए का करवा चौथ का व्रत पूरा करवाते है। में कोई संदेह नहीं है कि मौजूदा समय में युवा का अपनी पत्नी व अपने परिवार के प्रति पुराने समय की तुलना में समर्पण अधिक बढ़ा है।

करवा चौथ का शुभ मुहूर्त: 
05 बजकर 36 मिनट से 06 बजकर 53 मिनट तक सुबह

कब खोलें व्रत:
चंद्रोदय यानी चांद के दिखने का समय रात्रि 7 बजकर 55 मिनट पर चांद को अर्घ्य देकर ही व्रत खोलें।  ।

LEAVE A REPLY