भाजपा के कई राज्य और जिला स्तरीय नेता आप में हुए शामिल

संगरूर उपचुनाव: वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी को लगा बड़ा झटका

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने  सभी नेताओं को पार्टी में कराया शामिल

संगरूर:संगरूर लोकसभा उपचुनाव की वोटिंग से ठीक पहले भाजपा को बहुत बड़ा झटका लगा है। मंगलवार को भाजपा के कई राज्य और जिला स्तरीय नेता आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी नेताओं को पार्टी में शामिल कराया।

कैंसर के आखिरी स्टेज का मरीज ऐसे हुआ ठीक || Dr khadar vali || millets || cancer ||

पंजाब व्यापार सेल के प्रदेश समन्वयक और व्यापार मंडल धुरी के अध्यक्ष विकास जैन,भाजपा युवा मोर्चा संगरूर के उप प्रधान संदीप गर्ग, व्यापार मंडल धुरी के उप प्रधान सुमित गोयल, अग्रवाल सभा धुरी के प्रधान अमन गर्ग, हार्डवेयर व पेंट एसोसिएशन धुरी के प्रधान संदीप गोयल तथा हनुमान मंदिर धुरी के उप प्रधान रजनीश गर्ग पार्टी में शामिल हुए।

योग आसन शुरू करना चाहते हैं और आप बिगिनर है तो ये टिप्स आएगें आप के काम।

इस मौके पर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी ईमानदार लोगों की पार्टी है। आम आदमी पार्टी ने पंजाब और दिल्ली में आम घरों के बेटे-बेटियों को विधायक, सांसद,मंत्री और मुख्यमंत्री बनाया। पार्टी की जन हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर लोग आप में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों के नेताओं का एकाएक ‘आप’ में शामिल होना संगरूर में आप प्रत्याशी गुरमेल सिंह की बड़ी जीत की ओर इशारा करता है।

देश में मची हाहाकार! केन्द्र का बड़ा फ़ैसला, युवाओं का टूटा सपना!

वहीं पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं ने भाजपा पर आरोप लगाया और कहा कि वे भाजपा की कार्यप्रणाली से खासा नाराज थे । भाजपा ने केवल ढिल्लों और अन्य भ्रष्ट कांग्रेसी नेताओं को हमारे सर पर बिठाया जबकि हम पिछले 30 सालों से पार्टी की निस्वार्थ भाव से सेवा करते आ रहे थे।

भड़के युवाओं का ऐलान,सरकार के लिए मुसीबत! मूसेवाला मामले में नया मोड़

उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी ने उनके कैडर को अकाली दल के साथ काम करने के लिए मजबूर किया, अब वे कांग्रेस नेताओं को शामिल करा रहे हैं और उन्हें महत्व दे रहें हैं।

LEAVE A REPLY