ब्रह्म मोहिन्द्रा द्वारा नारंग पर हुए हमले की सख़्त निंदा

चंडीगढ़, 27 मार्च:
पंजाब के स्थानीय निकाय और संसदीय मामलों संबंधी मंत्री श्री ब्रह्म मोहिन्द्रा ने आज मलोट में अबोहर से विधायक अरुण नारंग पर हुए हमले की सख़्त निंदा की है।
मंत्री ने आज यहाँ जारी एक बयान में कहा, ‘‘यह बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय कार्यवाही है कि लोगों के चुने हुए नुमायंदों के साथ बुरी तरह मारपीट की गई।’’ उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही में शामिल व्यक्तियों के खि़लाफ़ सख़्त कार्यवाही की जाएगी, क्योंकि पंजाब सरकार किसी को भी ऐसी हिंसक कार्यवाहियों की इजाज़त नहीं देगी।
श्री मोहिन्द्रा ने कहा हालाँकि विरोध करना किसानों का लोकतांत्रिक हक है, परन्तु ऐसी घटनाएँ सिफऱ् आंदोलन को बदनाम करती हैं, जोकि पूरी तरह शांतमयी रहा हैै। उन्होंने किसान संगठनों और नेताओं से अपील की कि वह ऐसे असामाजिक तत्वों को ख़ुद से अलग कर लें, जो हिंसा का सहारा लेते हैं और आंदोलन का नाम खऱाब करते हैं।
संसदीय मामलों संबंधी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पहले ही इस घटना का सख़्त नोटिस लिया है और दोषियों की पहचान करने और उनके खि़लाफ़ मामले दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY