बाबा बन्दा सिंह बहादुर अंतरराष्ट्रीय फाऊंडेशन द्वारा बलबीर सिंह सिद्धू सम्मानित

चंडीगढ़, 11 दिसंबर:
आज यहाँ पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू को बाबा बन्दा सिंह बहादुर यादगारी सम्मान दिया गया। यह सम्मान देने की रस्म बाबा बन्दा सिंह बहादुर अंतरराष्ट्रीय फाउंडेशन के प्रधान और चेयरमैन पी.एस.आई.डी.सी. (पंजाब स्टेट इन डिवल्पमेंट कोर्पोरेशन) कृष्ण कुमार बावा ने की।
इस मौके पर खरड़ मार्केट कमेटी के चेयरमैन और स्वास्थ्य मंत्री के राजनैतिक सचिव हरकेश चंद शर्मा मछली कलाँ और अमनदीप बावा भी विशेष तौर पर उपस्थित थे। श्री बावा ने कहा कि बलबीर सिंह सिद्धू ने कोरोना के खि़लाफ़ जो लड़ाई लड़ी है और लड़ रहे हैं, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि समूचे स्वास्थ्य विभाग की कारगुज़ारी भी सराहना के योग्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के योग्य नेतृत्व अधीन समूचे पंजाब के निवासियों ने कोरोना को मात देने के लिए लड़ाई लड़ी है।
बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि यह सब कुछ तभी संभव हो सका है जब मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पंजाब निवासियों के लिए आगे आकर ख़ुद लड़ाई लड़ी है और प्रभावित लोगों को हौसला भी देते रहे। उन्होंने कहा कि मैं पंजाबियों के पूर्ण सहयोग के लिए भी उनका धन्यवाद करता हूँ।
-Nav Gill

LEAVE A REPLY