बलबीर सिंह सिद्धू द्वारा 19 युनानी मैडीकल अफसरों को नियुक्ति पत्र जारी

स्वास्थ्य एवं परिवार क्ल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने 19 युनानी मैडीकल अफसरों को नियुक्ति पत्र जारी किये।
इस संबंधी और जानकारी देते हुए स. सिद्धू ने बताया कि पिछले साल भी आयुर्वैदिक विभाग पंजाब में 104 आयुर्वैदिक मैडीकल अफसरों को भर्ती किया गया था जिनके द्वारा कोविड-19 को काबू करने के लिए विशेष सेवाएं निभाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा खाली रह गए 90 आयुर्वैदिक मैडीकल अफसरों के पद भरने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।
उन्होंने आगे बताया कि विभाग में ठेके के आधार पर 17 आयुर्वैदिक मैडीकल अफसर, 10 मसांजर, 5 कसार सूत्र अटैंडेंट और 5 स्त्री रोग अटैडेंट को भर्ती करने की प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है, जिनको नियुक्ति पत्र जल्द जारी किये जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नेशनल आयूष मीशन स्कीम के अंतर्गत दो जिलों में 50 बिस्तरों वाले नये आयूष हस्पताल स्थापित किये जा रहे हैं। इन अस्पतालों में आयुर्वेद, युनानी, योग और नैचरोपैथी और होम्योपैथी पद्धतियों की उपचार सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह हस्पताल दयालपुरा सोढिया, जीरकपुर, मोहाली और गाँव दुनीके, मोगा में बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे और राज्य के लोगों को आयूष पद्धती के द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगे।
इसके अलावा राज्य में 117 आयुर्वैदिक डिसपैंसरियों को हैल्थ वैलनैस सैंटर की तरह विकसित किया जायेगा और आयुर्वेद पद्धति के द्वारा इनमें मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं और सभ्यक ढंग से प्रदान की जाएंगी। इन हैल्थ वैलफेयर सैंटरों में 117 पार्ट टाईम योग इंस्ट्रकटर भी रखे जाएंगे।
इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य श्री कुमार राहुल, डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. अवनीत कौर, डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार क्ल्याण डॉ. प्रभदीप कौर जौहल और डायरैक्टर आयुर्वेद, डॉ. राकेश शर्मा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY