प्रकाश सिंह बादल को कोर्ट में पेश होने का आदेश

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल को होशियारपुर कोर्ट ने 28 नवंबर 2021 को पेश होने का नोटिस जारी किया है. शिरोमणि अकाली दल के दोहरे गठन के चलते होशियारपुर निवासी बलवंत सिंह खेरा ने अकाली नेता प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल और डॉ. दलजीत सिंह चीमा के खिलाफ 2017 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। अदालत ने तीनों नेताओं को अपने समक्ष पेश होने का आदेश दिया था। सुखबीर सिंह बादल व डॉ. दलजीत सिंह चीमा अदालत में पेश होते थे और उन्हें नियमित जमानत मिल चुकी है लेकिन प्रकाश सिंह बादल एक बार भी अदालत में पेश नहीं हुए.

भगवान Krishan ji ने यहां किया था राज … || Dwarkadhish Temple || Part-2 ||
इसके चलते अब उन्हें 28 नवंबर को कोर्ट में पेश होने को कहा गया है। यह याद किया जा सकता है कि शिरोमणि अकाली दल द्वारा भारत के चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे के अनुसार, शिरोमणि अकाली दल को एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी कहा गया है, जबकि गुरुद्वारा आयोगों को दिए गए हलफनामे में कहा गया है कि शिरोमणि अकाली दल एक धार्मिक है। पार्टी चुनाव लड़ती है। विभिन्न बयानों के चलते बलवंत सिंह खेरा ने इन तीनों अकाली नेताओं और धोखाधड़ी के मामले को खारिज कर दिया था। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने भी मामले में मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है।

EDUCATION SYSTEM किस देश का बेहतर है ? भारत या पाकिस्तान || India vs Pakistan Education System ||

कल, जब अदालत की सुनवाई शुरू हुई, तो न्यायाधीश ने उन्हें गवाही देने के लिए कहा, लेकिन विपक्ष के वकील ने कहा कि एक आरोपी प्रकाश सिंह बादल कभी अदालत में पेश नहीं हुआ था और उसके बाद ही उसे पेश होना होगा और जमानत पोस्ट करनी होगी। हो सकता है अदालत ने तब विपक्षी वकील की दलीलों को स्वीकार कर लिया और प्रकाश सिंह बादल को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए समन जारी किया।

LEAVE A REPLY