पुलिस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में मनाया विश्व शाकाहारी दिवस

पटियाला के पुलिस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में विश्व शाकाहारी दिवस जैसमीन हाउस के सहयोग से मनाया गया। प्रिंसिपल मीना थापर ने कहा कि यह दिवस दुनिया भर में शाकाहारियों द्वारा मनाया जाता है। उन्होंने छात्रों को शाकाहारी बनने के लाभ भी बताए। भारत में शाकाहारी भोजन को सात्विक भोजन भी कहा जाता है। शाकाहारी भोजन करने से हमें सकारात्मक उर्जा मिलती है। उन्होंने बच्चों को शाकाहारी बनने को प्रेरित किया। समागम के दौरान स्कूल में सलाद डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन उपासना कटारिया व ऋतु गुप्ता ने किया। प्रतियोगिता में सातवीं व आठवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY