पी.एस.आई.डी.सी. द्वारा देनदारियों की अदायगी के लिए बजट की माँग

चंडीगढ़, 11 दिसंबर:
अपनी वित्तीय देनदारियों को सुचारू बनाने के लिए पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम (पी.एस.आई.डी.सी.) द्वारा वित्त विभाग को बजट की व्यवस्थाएं जारी करने के लिए आवेदन करने का फ़ैसला लिया गया है। इस सम्बन्धी आज पी.एस.आई.डी.सी. के बोर्ड ऑफ डायरैक्टर्ज़ की मीटिंग बोर्ड के चेयरमैन श्री कृष्ण कुमार बावा की अध्यक्षता अधीन मुख्य कार्यालय, चंडीगढ़ में हुई।

 

मेवाड़ राजवंश की स्थापना करने वाले महाराणा “बप्पा रावल” के बारे में आप क्या जानते हो ?

मीटिंग के दौरान मैनेजिंग डायरैक्टर श्री सिबिन सी, डायरैक्टर श्री शविन्दर उप्पल, डायरैक्टर श्री राजेश घारू, डायरैक्टर श्री बलविन्दर सिंह जंडू, विशेष मेहमान श्रीमती शमशेर कौर, श्रीमती गुरलीन कपूर और जनरल मैनेजर श्री एस.के. सिंगला और कंपनी सचिव श्रीमती रजनी जिन्दल शामिल थे। श्री बावा ने कहा कि मीटिंग के दौरान बाँन्डधारकों को अदायगी करने सम्बन्धी वित्तीय विभाग से बजट की माँग करने का फ़ैसला लिया गया और बॉन्डधारकों को बॉन्ड की अदायगी समय पर करने सम्बन्धी बजट में व्यवस्था बनाने के लिए पंजाब सरकार से अपील की, जिससे राज्य में उद्योग को अधिक से अधिक उत्साहित किया जा सके।
मीटिंग में बताया गया कि पी.एस.आई.डी.सी. ने साल 2020-21 में 31.11.2020 तक बॉन्डधारकों को 16.17 करोड़ रुपए की अदायगी की गई, जिससे 9.79 करोड़ रुपए की ब्याज बचा ली गई। इसके अलावा निगम द्वारा कंपनियों और पीएसीएल के लोन/शेयरों से 56.04 करोड़ रुपए की वसूली की गई।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY