पांच प्रमुख शहरों में सीवरेज पानी को संशोधित करने को इजराइल से मांगा सहयोग

-प्रदूषण को रोकने में मिलेगी मददः कैप्टन अमरिन्दर सिंह

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य के पांच प्रमुख शहरों में सीवरेज के पानी को संशोधित कर पुन: प्रयोग योग्य बनाने के लिए इजराइल से सहयोग की मांग की है । इसका उद्देश्य प्रदूषण को रोकना और सिंचाई उद्देश्यों के लिए पानी उपलब्ध करवाना है। राज्य में पानी के संरक्षण को बढ़ावा देने और पानी के प्रबंधन के मुद्दे पर इजराइल के ऊर्जा और जल स्रोत मंत्री डॉ. यूवल स्टैनिटज़ के साथ विचार विमर्श किया। गौर हो इजराइल में खेती उद्देश्यों के लिए 95 प्रतिशत सीवरेज का पानी सुधारने के तथ्यों से कैप्टन प्रभावित हुए। वह इजराइल के सिस्टम को पंजाब के शहरी इलाकों में लागू करना  चाहते हैं।

कैप्टन ने पानी के संदर्भ में व राज्य को आ रही समस्याओं बारे मंत्री डॉ. यूवल को अवगत करवाते बताया कि पंजाब में भूजल का स्तर नीचे जा रहा है। राज्य अतिरिक्त बिजली वाला राज्य है। पंरतु  जल स्रोत राज्य के लिए निरंतर चुनौती बना हुआ है। इसी चुनौती से निपटने के ले सरकार पानी स्रोत को बचाने के लिए किसानों को धान और गेहूं के चक्कर से बाहर निकालने की कोशिश कर रही है। डॉ. यूवल ने आश्वासन दिय़ा कि इजराइल पंजाब की हरसंभव मदद करेगा। इसके अलावा एतिहासिक,  सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंधों को मजबूती देने में भी खुशी होगी। उन्होंने बताया कि इजराइल लगातार पांच साल से सूखे का सामना कर रहा है। बावजूद इसके वह अलग-अलग तरीकों से अपने पानी की ज़रूरतों का प्रबंध कर रहा है। अपनी 80 प्रतिशत घरेलू ज़रूरतों के लिए खारे पानी का दोहरा उपचार करके किया रहा है। कैप्टन ने डॉ. यूवल को पंजाब का दौरा करने का न्योता दिया।

कैप्टन ने एतिहासिक शहर येरुश्लम के अलावा इंडियन होसपाईस का भी दौरा किया। गौर हो यह स्मारक 800 साल पुराना है। इसकी भारतीय मुसलमानों में बहुत ज़्यादा मान्यता है। यह स्मारक हजऱत फऱीद उद्-दीन गंज शकर या बाबा फऱीद का पवित्र स्थान है। इस सूफ़ी संत का फरीदकोट से संबंध रहा था। इतिहासकारों अनुसार वह कुछ समय के लिए येरुश्लम में भी ठहरे थे।

इससे पहले इजराइली निवेश और व्यापार को आकर्षित करने की अपनी कोशिशों के हिस्से के तौर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न सैक्टरों में निवेश करने को तैयार इजराइली कंपनियों को अपनी सरकार की तरफ से हर सहायता देने का वादा किया । एक सेमीनार में कैप्टन ने कहा कि सरकार ने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए इसको आसान बनाया है । राज्य सरकार की तरफ से सस्ती बिजली देने के अलावा एकल खिडक़ी स्वीकृति मुहैया करवाई जा रही है । गौर हो यह सेमीनार इजराइल-एशियन चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से आयोजित करवाया गया था।

सेमीनार में शामिल उद्योगपतियों में सोलव सोलर एनर्जी के सीईओ ड्रोर ग्रीन,  इजराइल-भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन अनत बर्नस्टीन-रीच,  वीबाये के सीईओ एमिल गुबरमैन, बायोफीड के सीईओ निमरोद इजराइली, एएमएस टेक्नालॉजीज़ के सीईओ गिल मीरोविच,  मैनेजर आर्थिक मंत्रालय सागी इच्चर तक और नानदानजैन के डायरैक्टर अमनोन ओफेन शामिल थे। जबकि कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ इजराइल में भारतीय राजदूत पवन कपूर,  मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल,  प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव विन्नी महाजन,  अतिरिक्त सचिव विश्वजीत खन्ना और डीआईजी इंटेलीजेंस दिनकर गुप्ता भी थे।

LEAVE A REPLY