पशु पालन मंत्री द्वारा गला-घोटू और मुँह-खुर का टीकाकरण मुकम्मल करने का लक्ष्य निर्धारित

गला-घोटू और मुँह-खुर बीमारियों का टीकाकरण क्रमवार 30 सितम्बर और 15 अक्तूबर तक हर हाल में पूरा करने की हिदायत
लापरवाही के कारण समय-सीमा पूरी कर चुकी गला-घोटू वैक्सीन के लिए जि़म्मेदार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
चंडीगढ़ : पंजाब में पशुओं के गला-घोटू और मुँह-खुर बीमारियों से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण को निर्धारित समय में पूरा करने का लक्ष्य देते हुए पशु पालन, मछली पालन एवं डेयरी विकास मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह गला-घोटू और मुँह-खुर बीमारियों का टीकाकरण क्रमवार 30 सितम्बर और 15 अक्तूबर तक हर हाल में पूरा कर लें।
गला-घोटू टीकाकरण मुहिम के बारे में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने बताया कि विभाग ने साल 2022-23 के लिए प्राप्त हुई वैक्सीन का लक्ष्य 83 फ़ीसदी पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया कि कुल 52,70,100 वैक्सीन में से अब तक 43,74,710 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है, जबकि बाकी बची 8,76,240 वैक्सीन को 30 सितम्बर तक पशुओं को लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ज़िला पठानकोट में कर्मचारियों की लापरवाही के कारण 19,150 डोज़ बिना इस्तेमाल के रह गए, जिसके कारण वैक्सीन की समय-सीमा पूरी हो गई। इस सम्बन्ध में समूह जिम्मेदार कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के पैसों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में हर हाल में डाले जवाबदेही तय की जाएगी।
इसी तरह राज्य में लगाई जा रही मुँह-खुर की वैक्सीन का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा कुल प्राप्त 62,94,970 वैक्सीन में से 54,24,761 डोज़ के साथ टीकाकरण किया जा चुका है, जबकि 8,70,209 डोज़ अभी बाकी बचे हैं, जिनको 15 अक्तूबर तक मुकम्मल किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि यह लक्ष्य 86.17 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY