परनीत कौर द्वारा प्रधानमंत्री को किसानों की चिंताएं दूर करने की अपील

चंडीगढ़, 27 नवंबरः
पटियाला से संसद मैंबर और विदेश मामलों संबंधी पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती परनीत कौर ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की कि वह राष्ट्रीय मार्ग के साथ और राष्ट्रीय राजधानी आसपास नये खेती कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की चिंताओं का जल्द हल करें।
श्रीमती परनीत कौर ने हरियाणा सरकार की तरफ से शांतमयी विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली जा रहे किसानों पर शक्ति का जोरदार प्रयोग किये जाने की निंदा की।

विवाह-शादी के लिए ऐसे जमा होगा पैसा, नहीं होगी परेशानी,जानें कमाल का तरीका|| Ashish Goyal||

आज यहां जारी एक बयान में श्रीमती परनीत कौर ने अफसोस जाहिर किया कि किसानों की तरफ से पिछले दो महीनों से केंद्रीय खेती कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन के बावजूद केंद्र सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने कहा, “नैतिक तौर पर यह केंद्र सरकार है जिसको किसानों तक पहुँच करनी चाहिए थी।” उन्होंने आगे कहा, “जब किसान केंद्र सरकार का दरवाजा खटखटानेे की कोशिश कर रहे हैं तो उन पर लाठियां, आँसू गैस के गोले और जल तोपों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार अब किसानों की चिंताओं को सुनेगी और उनका हल करेगी और स्वार्थ हितों के द्वारा उनको गुमराह किये जाने की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने कहा कि न्युनमत समर्थन मूल्य खत्म होने सम्बन्धी किसानों की चिंताएं और अंदेशे सही हैं। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार को कानूनी उपायों और सुरक्षा प्रबंधों के साथ किसानों की इन चिंताओं और शंकाओं को दूर करने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।”

आज का पंचांग 27 नवंबर 2020

संसद मैंबर ने पंजाब के किसानों की तरफ से अपना रोष शांतमयी ढंग से जारी रखने के लिए उनके हौंसले और दृढ़ता की सराहना की जो पुलिस बल के जोरदार प्रयोग और भारी रोकों के बावजूद दिल्ली पहुँचने में कामयाब रहे और केंद्र सरकार को वहां शांतमयी प्रदर्शन करने की अनुमति देने के लिए मजबूर किया।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY