पटियाला पुलिस ने कर्फ्यू दौरान 75 हजार 961 सूखे और पके हुए राशन के बाँटे पैक्ट

-जिले के पुलिस अधिकारी, कर्मचारी पद अनुसार देंगे आर्थिक मदद
दुखों, कलेशों को दूर करते हैं.. यह पावन मंत्र || navratri || durga saptashati ||
कोरोना वायरस (कोविड -19) की महामारी से बचाव के लिए पिछले दिनों से पंजाब में लाॅकडाऊन और कर्फ्यू चल रहा है, जिस कारण गरीब वर्ग को अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए आ रही समस्या दौरान सिविल प्रशासन के साथ-साथ पटियाला पुलिस की तरफ से भी जरूरतमंदों तक पहुँच करके इस आफत समय उनकी मदद के लिए पहल कदमी की जा रही है।

क्यों चुना गया 5 तारीख (रविवार),9 बजे ,9 मिनट दीपक, मोमबत्ती, टार्च या फ़्लैश लाइट जलाने का समय ?
पटियाला पुलिस की तरफ से कोरोना वायरस कारण पैदा हुए हालातों कारण, अपनी रोजमर्रा की की ड्यूटी के साथ-साथ, इस कर्फ्यू को पूर्ण तौर पर लागू करवाने के लिए दिन रात ड्यूटी निभाई जा रही है, इसके साथ-साथ गरीबों और मजदूर वर्ग की मदद के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों की तरफ से रोजाना ही सूखा और पकाया हुआ राशन बँटा जा रहा है, जो अब तक 75 हजार 961 पैक्ट जिले में जरूरतमंदों को बाँटे जा चुके हैं।

शरीर बनेगा बलवान… हर कमजोरी होगी दूर… रोजाना खाएं यह चीज
जिक्रयोग्य है कि पटियाला पुलिस की तरफ से पिछले साल आई बाढ़ दौरान प्रभावित हुए अपने साथी पंजाबियों की मदद के लिए, उनके साथ कठिन समय पर कंधे से कंधा मिला कर कजुटता दिखाते हुए, पटियाला जिले के सभी मुलाजिमों की तरफ से एस.एस.पी. रैक से ले कर सिपाही रैंक तक सभी ने अपनी स्वैच्छा और खुशी के साथ अपनी तनख्वाह में रैक मुताबिक कटौती करके मुख्य मंत्री राहत कोष में 9 लाख 1 हजार 926 रुपए का चैक पटियाला पुलिस की तरफ से सब से पहले डी.जी.पी. पंजाब को भेंट किया था।

कर्फ्यू में गरीबों का मसीहा बन सामने आया ये पटियालवी, हर रोज 5-6 हजार लोगों को खिला रहा मुफ्त खाना
इस बार फिर से इसी श्रंखला को जारी रखते पटियाला जिलो के सारे मुलाजिमों की तरफ से एस.एस.पी. रैंक से ले कर सिपाही रैंक तक सभी की तरफ से अपनी स्वैच्छा और खुशी के साथ अपनी मार्च महीने की तनख्वाह में से, जैसे गजटिड अफसर की तरफ से अपनी एक दिन की तनख्वाह, इंस्पेक्टर सब -इंस्पेक्टर रैंक की तरफ से एक हजार रुपए, ए.एस.आई. रैंक की तरफ से 500 रुपए और हवलदार, सिपाही रैक की तरफ से 200 रुपए प्रति कर्मचारी योगदान देंगे।

अगर आपको होने लगी है शारीरिक और मानसिक थकान तो समझ लें होने वाले हैं Hepatitis C के शिकार…
इस के अलावा एस.एस.पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू की तरफ से अलग से इंसानियत के तौर पर, अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए उनके दादा जी प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्रामी डा. केहर सिंह के नाम पर एक चैरिटेबल ट्रस्ट बनाया हुआ है, जिसमें से 11 लाख रुपए पटियाला जिले में गरीब और मजदूर वर्ग को राशन बाँटने के लिए दिए गए हैं।
एस.एस.पी. स. मनदीप सिंह सिद्धू ने सबको प्रार्थना और सुझाव दिया गया कि जो मानव घर परिवार से आसान हैं और जिनका अच्छा गुजारा चलता है, उन्हें इस कठिन समय में अपनी आर्थिक स्थिति अनुसार, अपने -अपने इलाके में निशानदेही  करके जरूरतमन्दों का साथ देना चाहिए।

 

LEAVE A REPLY