पंजाब सरकार 30 जुलाई को लगाएगी देश का पहला अंतरराष्ट्रीय रोजग़ार मेला-चन्नी

– मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह करेंगे मेले का उद्घाटन और देंगे नियुक्ति पत्र
– हज़ार के करीब नौजवानों को मिलेगा विभिन्न देशों में रोजग़ार
चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा देश का पहला अंतरराष्ट्रीय रोजग़ार मेला लगाया जायेगा, जिस का उद्घाटन और नियुक्ति पत्रों की वितरण राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह करेंगे।
आज यहां अपने सरकारी निवास पर उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करने के उपरांत तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजग़ार सृजन मंत्री स. चरनजीत सिंह चन्नी ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि 30 जुलाई को यह मेला लगाया जा रहा है। उन्होंने साथ ही बताया कि इस मेले के दौरान पाँच हज़ार नौजवानों को विभिन्न देशों में अलग अलग कंपनियों में नौकरियाँ दी जाएंगी।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि मेले को सफल बनाने के लिए अधिकारियों की तीन सदस्यीय तालमेल कमेटी का गठन किया गया है, जो नौकरियों के इच्छुकों का डाटा इक_ा करने और नौकरियां देने वाली कंपनियों और विभिन्न विभागों के साथ तालमेल करेंगे।
मीटिंग के दौरान यह भी फ़ैसला लिया गया कि अंतरराष्ट्री तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास संस्थाओं के साथ द्विपक्षीय सांझे पाठ्यक्रम चलाने के लिए समझौते सहीबद्ध किये जाएँ और यह भी यकीनी बनाया जाये कि ऐसे पाठ्यक्रम करने के उपरांत नौजवानों को विदेशों में नौकरी मिले।
मीटिंग के दौरान एक और अहम फ़ैसला लिया गया कि तकनीकी शिक्षा, पोलीटेकनिक और इंजीनियरिंग कॉलेजों के सिलेबस को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ज़रूरतों के मुताबिक तैयार करके बदलाव किये जाएँ। जिसके लिए जल्द ही तीन दिवसीय सैमीनार का आयोजन किया जा रहा है।
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि कई अंतरराष्ट्री यूनिवर्सिटियों द्वारा संयुक्त पाठ्यक्रम चलाने के लिए पेशकश आईं हैं, जिसके अंतर्गत राज्य में अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटियों द्वारा सैटेलाईट सैंटर खोलकर पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे।
इस मीटिंग में दूसरो के अलावा राष्ट्रीय कौशल विकास कांऊसिल से श्री रजत भटनागर, यात्रा आतिथ्य और कौशल विकास कांऊसिल की कार्यकारी अधिकारी सोनाली सिन्हा, तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव डी.के तिवाड़ी, तकनीकी शिक्षा बोर्ड सचिव चंद्र गैंद, आतिथ्य विभाग के डायरैक्टर डी.पी.एस खरबन्दा, तकनीकी शिक्षा विभाग के डायरैक्टर प्रवीण थिंद, आई.के गुजराल पी.टी.यू के उप कुलपति डा. अजय शर्मा के अलावा तकनीकी शिक्षा, रोजग़ार सृजन विभाग और पी.टी.यू के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY