पंजाब सरकार द्वारा 8 अप्रैल को गज़टिड छुट्टी का ऐलान

-श्री गुरू नाभा दास जी के जन्म दिवस के अवसर पर आरक्षित की बजाय गज़टिड छुट्टी का एलान
-ज़रूरी सेवाओं के साथ जुड़े विभाग 8 अप्रैल को आम की तरह ही काम करेंगे
पंजाब सरकार ने श्री गुरु नाभा दास जी के जन्म दिवस 8 अप्रैल, 2020 दिन बुधवार को गज़टिड छुट्टी का ऐलान किया है।
पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पर्सोनल विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार श्री गुरु नाभा दास जी के जन्म दिवस 8 अप्रैल, 2020 दिन बुधवार को आरक्षित छुट्टी की बजाय गज़टिड छुट्टी का ऐलान किया गया है। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल, 2020 को पंजाब सरकार के सभी कार्यालय, बोर्ड, कोर्पोरेशन और अन्य सरकारी शैक्षिक संस्थाएं बंद रहेंगे।
प्रवक्ता ने स्पष्ट करते हुए कहा कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए पर्सोनल विभाग द्वारा 25 मार्च, 2020 को जारी पत्र में दिखाए ज़रूरी सेवाओं से जुड़े विभाग / कार्यालय 8 अप्रैल, 2020 को आम की तरह ही काम करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY