पंजाब राज भवन में करवाई गई व्यापक तौर पर कोविड टैस्टिंग

चंडीगढ़, 24 नवंबर:
पंजाब राज भवन में पिछले सप्ताह प्रोटोकोल के अनुसार नियमित कोविड टेस्टिंग करवाई गई है।
इस टेस्टिंग के दौरान सुरक्षा कर्मचारियों समेत सभी कर्मचारियों का कोविड -19 सम्बन्धी टैस्ट किया गया। करवाए गए 338 टैस्टों में से, पंजाब के राज्यपाल के प्रमुख सचिव समेत 6 व्यक्ति पॉजिटिव पाये गए। सभी पॉजिटिव पाये गए व्यक्ति तुरंत एकांतवास में भेज दिया गये हंै।

 

एयर कंडीशनिंग सिस्टम के लिए प्रसिद्ध एक ऐसी जगह जहां एक भी A C ना होने पर भी रहती है A C जैसी ठंडक

पंजाब के राज्यपाल और उनके परिवार का टैस्ट नैगटिव पाया गया है। समूह राज भवनों में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार महामारी के सम्बन्ध में सभी प्रोटोकोलों की पालना की जा रही है।
राज भवन में फि़लहाल प्रवेश और मीटिंगों पर पाबंदी लगाई गई है।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY