पंजाब में पल्स पोलियो मुहिम के अंतर्गत 14 लाख से अधिक बच्चे को पिलाईं जाएंगी पोलियो बूँदें : चेतन सिंह जौड़ामाजरा

पंजाब में 18 से 20 सितम्बर तक बड़े स्तर पर चलाई जायेगी विशेष मुहिम

चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बच्चों की स्वास्थ्य के प्रति संजीदगी से काम कर रही है जोकि पंजाब सरकार का विशेष लक्ष्य है। पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बताया कि एस. एन. आई. डी. प्लस पोलियो मुहिम की शुरुआत के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है, इस मुहिम के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 11,865 टीमों का गठन किया गया है। इस मुहिम के अंतर्गत 18 सितम्बर से 20 सितम्बर तक पल्स पोलियो मुहिम के अंतर्गत 0 से 5 साल तक के 1,483,072 बच्चों को पोलियो वैक्सीन की बूँदें पिलाईं जाएंगी।
ऐसे होंगी Millets से किड़नी की सभी बीमारियाँ दूर | Dr. Khadar Vali | live |
अलग-अलग अधिकारियों और भाईवालों की शमूलियत वाली स्टेट टास्क फोर्स की वर्चुअल ढंग से हुई मीटिंग में मुहिम के सुचारू अमल सम्बन्धी तैयारियों का मूल्यांकन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह मुहिम पंजाब के 12 जिलों अमृतसर, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, मानसा, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, एस. बी. एस. नगर, पठानकोट, पटियाला और तरन तारन में चलाई जायेगी।
जीरा-सौंफ का पानी पीते ही Ice Cube की तरह पिघलेगा वजन, जानें कैसे ?
इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये स. जौड़ामाजरा ने बताया कि 12 जिलों में 18 सितम्बर, 2022 को बूथ गतिविधियां और 19 सितम्बर और 20 सितम्बर को घर-घर जाकर बूँदें पिलाईं जाएंगी, जिस दौरान फ़ैक्टरियों, ईंटों के भट्टों, झुग्गी-झौंपड़ियों, बस स्टैंड, निर्माणाधीन स्थानों और रेलवे स्टेशन पर मौजूद गरीबी रेखा से नीचे परिवारों और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में भी इस मुहिम के अंतर्गत विशेष ध्यान दिया जायेगा।
कहां से आए ये लजीज कबाब ?
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इन टीमों का नेतृत्व 1186 सुपरवाइज़र करेंगे और इसकी समूची निगरानी राज्य स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों की तरफ से जायेगी और वह ख़ुद इस मुहिम पर विशेष नज़र रखेंगे।
अब नहीं होंगे शरीर में धब्बे | Dr.Biswaroop Roy Chowdhury
स. जौड़ामाजरा ने कहा कि चाहे भारत को विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से 27 मार्च, 2014 को पोलियो मुक्त घोषित किया गया था, परन्तु अभी भी पड़ोसी मुल्कों से पोलियो वायरस फैलने का ख़तरा है, जहाँ अभी भी इस बीमारी के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को इस बीमारी से बचाने के लिए पल्स पोलियो टीकाकरण प्रोग्राम को प्रभावशाली ढंग से लागू करना बहुत ज़रूरी है।

LEAVE A REPLY