पंजाब में धान की सीधी बिजाई के अधीन क्षेत्रफल 6 लाख हेक्टेयर से अधिक, बठिंडा जि़ले के किसान अग्रणी

चण्डीगढ़, 05 अगस्त:

पंजाब के किसानों ने धान की सीधी बिजाई की तकनीक अपनाने में गहरी रूचि ज़ाहिर की है। धान के मौजूदा सीज़न के दौरान किसानों ने 6.01 लाख हेक्टेयर (15.02 लाख एकड़) क्षेत्रफल को इस नवीनतम तकनीक के अधीन लाया है। पंजाब रिमोर्ट सैसिंग सैंटर, लुधियाना की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक सबसे अधिक क्षेत्रफल सीधी बिजाई के अधीन आया है।

सबसे अच्छा दोस्त है … Chanakya Niti

इस साल राज्य में धान के अधीन कुल क्षेत्रफल में से 20 प्रतिशत क्षेत्र पानी की बचत करने वाली इस तकनीक के अधीन आ चुका है।

भाजपा ने बुलाई मीटिंग किया बड़ा ऐलान || LIVE ||

राज्य में सीधी बिजाई की तकनीक अपनाने में बठिंडा जि़ले के किसानों ने बाज़ी मारी है, जिन्होंने 52,760 हेक्टेयर क्षेत्रफल इस तकनीक के अधीन लाया है। इसके बाद श्री मुक्तसर साहिब और फाजिल्का जिलों में क्रमवार 46,820 हेक्टेयर और 45,850 हेक्टेयर क्षेत्रफल सीधी बिजाई के अधीन लाया गया है।

 

मासूम से हैवानियत पर Kejriwal का बड़ा बयान

आज यहाँ यह जानकारी देते हुए कृषि विभाग के डायरैक्टर सुखदेव सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते वर्ष तकरीबन 5 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल धान की रिवायती बिजाई की जगह सीधी बिजाई के अधीन आया था, जिसमें श्री मुक्तसर साहिब के किसानों ने 46,510 हेक्टेयर क्षेत्रफल इस तकनीक के अधीन लाकर बाज़ी मारी थी। उन्होंने आगे कहा कि धान के मौजूदा सीज़न के दौरान किसानों ने इस तकनीक को अपनाने में उत्साह दिखाया, जिस कारण इस बिजाई के अधीन क्षेत्रफल बढक़र 6.01 लाख तक पहुँच गया है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि इस तकनीक से किसानों द्वारा 10 से 15 प्रतिशत पानी की बचत की जा सकती है।

डायरैक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की हिदायतों पर कृषि विभाग ने पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी, लुधियाना के साथ मिलकर विशेष मुहिम आरंभ की थी, जिससे किसानों को बड़े स्तर पर सीधी बिजाई की तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब भर से किसानों से मिले व्यापक प्रोत्साहन से इन यत्नों को बढ़ावा मिला है।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY