पंजाब में धान की खऱीद और लिफ्टिंग की प्रक्रिया सुचारू ढंग से चल रही है-आशु

चंडीगढ़, 11 अक्टूबर:
पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री भारत भूषण आशु ने आज कहा कि राज्य में धान की खऱीद और लिफ्टिंग की प्रक्रिया सुचारू ढंग से चल रही है और 10 अक्टूबर, 2020 तक मंडियों से कुल 12.58 लाख मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग की गई है।
श्री आशु ने कहा कि राज्य की चार खऱीद एजेंसियाँ पनग्रेन, मार्कफैड, पनसप और पी.एस.डब्ल्यू.सी और भारतीय खाद्य निगम (एफ.सी.आई.) भारत सरकार द्वारा निर्धारित किए गए न्युनतम समर्थन मूल्य के अनुसार 1888 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से ग्रेड ए के धान की खऱीद कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य की मंडियों में 10 अक्टूबर तक कुल 23.38 लाख मीट्रिक टन धान की आमद हुई है, जिसमें से 22.62 लाख मीट्रिक टन धान की फ़सल सरकारी एजेंसियों और 0.13 लाख मीट्रिक टन धान की फ़सल प्राईवेट व्यापारियों द्वारा खरीदी गई है।
श्री आशु ने कहा कि धान की निर्विघ्न खऱीद, लिफ्टिंग और अदायगी को यकीनी बनाने के लिए सभी खऱीद एजेंसियों द्वारा व्यापक प्रबंध और यत्न किए जा रहे हैं, जिससे किसानों को अपनी फ़सल बेचने में कोई मुश्किल पेश ना आए।
कैबिनेट मंत्री श्री आशु ने किसानों को सभी स्वास्थ्य प्रोटोकोलों की पालना करने की अपील की, जिससे कोविड-19 के फैलाव को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि फ़सल की निर्विघ्न खऱीद के लिए सभी 4221 मंडियों और खऱीद केंद्र कार्यशील हैं।
-Nav Gill

LEAVE A REPLY