पंजाब मंत्रालय द्वारा कोविड के मद्देनजऱ सरकारी मैडीकल कालेज पटियाला और अमृतसर में अहम पदों को मंजूरी

चंडीगढ़, 18 नवम्बर:
कोविड -19 महामारी के साथ और कारगर तरीके से निपटने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व अधीन पंजाब मंत्रालय ने बुधवार को सरकारी मैडीकल कालेज पटियाला और अमृतसर के कार्डियोलौजी, ऐंडोक्रिनोलॉजी, न्यूरोलॉजी और नैफरोलौजी में 16 असिस्टेंट प्रोफ़ैसर (सुपर स्पशैलिटी) की सृजना करने को मंजूरी दे दी।
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता के अनुसार कैबिनेट ने दोनों सरकारी मैडीकल कालेजों में प्रत्यक्ष भर्ती की सुपर स्पैशैलिटी प्रोफैसरों और एसोसिएट प्रोफैसरों के रिक्त पड़े 25 पदों को ठेके के आधार पर ऐसिस्टैंट प्रोफ़ैसर के पदों में अस्थायी तौर पर तबदील करने की भी मंज़ूरी दे दी।

इतिहास के पन्नों में 18 नवंबर
एक अन्य महत्वपूर्ण फ़ैसले में कैबिनेट ने इन सरकारी मैडीकल कालेजों में विभिन्न पैरामेडिकल काडर के 168 तकनीकी पदों को भी भरने की मंज़ूरी दे दी। इनमें से 98 पदों की नयी सृजना हो रही है जबकि 70 रिक्त पदों को पुनर्जीवित किया जा रहा है। यह भर्ती बाबा फऱीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ सायंसेज़, फरीदकोट के द्वारा ऐनसथेसिया (आई.सी.यू.), कार्डियोलॉजी, रेडियोलॉजी, रेडियोथेरेपी, फिजियोथेरेपी, ऑडियोलॉजी, स्पीच, स्टरलाईजेशन सर्विसेज़ और ऑक्सीजन /गैस सप्लाई विभाग में की जायेगी।cabinet
प्रवक्ता ने बताया कि कैबिनेट ने तकनीशियनों के विभिन्न पदों के लिए ज़रूरी योग्यताओं को भी मंज़ूरी दे दी।

-NAV GILL

LEAVE A REPLY