पंजाब पुलिस द्वारा ए.सी.पी. अनिल कोहली को डिजिटल ‘रिमैंबरैंस वॉल ’ समर्पित

-मुख्यमंत्री ने ‘रिमैंबरैंस वॉल ’ पर अपना संदेश पोस्ट करके ए.सी.पी. कोहली द्वारा निभाई गई शानदार सेवाओं को याद किया
चंडीगढ़, 25 अप्रैल: पंजाब पुलिस की तरफ से आज डिजिटल रिमैंबरैंस वॉल लांच की गई है जिस पर स्वर्गवासी ए.सी.पी. अनिल कोहली के साथी कर्मचारी, पारिवारिक मैंबर, दोस्त और प्रशंसक कोरोना जंग के इस बहादुर योद्धा, जिनकी मौजूदा कोविड संकट के दौरान ड्यूटी करते हुये मौत हो गई, को सम्मान और श्रद्धाँजलि भेंट कर सकते हैं।
जि़क्रयोग्य है कि एसीपी अनिल कोहली देश के पहले पुलिस अधिकारी थे जिनकी 18 अप्रैल, 2020 को लुधियाना में कोविड -19 के कारण मौत हो गई।

लॉक डाउन में कहीं आपके बच्चे पागलपन का शिकार तो नहीं हो रहे…
पंजाब पुलिस की तरफ से डिजिटल ‘रिमैंबरैंस वॉल ’ लांच करने के मौके पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपने संदेश में एसीपी अनिल कोहली, जिन्होंने देश में कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए ड्यूटी करते हुये अपनी जान दे दी, की याद में एक डिजिटल ‘रिमैंबरैंस वॉल ’ बनाने और लांच करने की पंजाब पुलिस की पहलकदमी की सराहना की है।

हल्दी, गिलोय और लहसुन के आगे आखिर हार ही गया चीन का राक्षस…
एसीपी अनिल कोहली की याद में बनाई गई डिजिटल रिमैंबरैंस वॉल को भारत के विभिन्न पुलिस बलों से सम्बन्धित कोरोना जंग के योद्धाओं को समर्पित करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि कोविड -19 के विरुद्ध जंग में पंजाब पुलिस के ए.सी.पी. अनिल कोहली और इन्दौर और उज्जैन, मध्य प्रदेश के 2 एच.एच.ओज़ समेत कई बहादुर पुलिस अधिकारियों ने अपनी जान गंवा दी जबकि कोविड संकट के दौरान ड्यूटी करते कईयों के टैस्ट पॉजिटिव पाये गए और विभिन्न राज्यों से सम्बन्धित सैंकड़े पुलिस कर्मी एकांतवास के अधीन हैं।

कैंसर से बचाव करती है यह साधारण सी सब्ज़ी
डीजीपी दिनकर गुप्ता के अनुसार डिजिटल वॉल यू.आर.एल. www.inthelineofduty.in. पर होस्ट की गई है। इस वॉल पर आने वॉले लोग बहादुर पुलिस अधिकारी की याद में अपना संदेश पोस्ट कर सकते हैं।
अपना संदेश पोस्ट करते हुये डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा, ‘प्यारे अनिल, आप समूचे पंजाब पुलिस के लिए प्रेरणा हो। आपका ड्यूटी के प्रति समर्पण, आपकी नि:स्वार्थ सेवा और मानवता के कल्याण के लिए किये निरंतर कामों ने समूचे पंजाब को मुग्ध करके रख दिया है। ड्यूटी के दौरान आपका बलिदान हम सभी को इस भयानक बीमारी के विरुद्ध निरंतर लड़ाई के लिए प्रेरित करता रहेगा। आप पंजाब पुलिस में हम सभी के लिए मार्गदर्शक बन गए हो। परमात्मा आपकी आत्मा को शान्ति दे। ’
श्री गुप्ता ने आगे बताया कि डिजिटल ‘रिमैंबरैंस वॉल ’ पर पंजाब का एक लाइव मेप भी है जिसके ज़रिये इस वॉल पर आने वॉले लोग किसी भी जि़ले पर क्लिक्क करके पंजाब पुलिस की तरफ से राज्य के लोगों की सेवा में किये जा रहे कामों संबंधी लाइव अपडेट्स और वीडिओज़ देख सकते हैं।
श्री दिनकर गुप्ता ने कहा कि एसीपी अनिल कोहली को गंवाने के अलावा पंजाब पुलिस को उस समय पर भी एक बड़ा झटका लगा जब 19 अप्रैल को पटियाला में ड्यूटी के दौरान कुछ कथित निहंगों ने ए.एस.आई हरजीत सिंह का हाथ काट दिया।
डी.जी.पी ने कहा कि राज्य में कफ्र्यू लगाने से लेकर हमारी फोर्स पर काफ़ी दबाव रहा है। परन्तु हमारे अधिकारियों ने कानून-व्यवस्था बनाऐ रखने और अलग-अलग सामाजिक और धार्मिक जत्थेबंदियों के सहयोग से पंजाब के गरीब और दबे -कुचले लोगों विशेष तौर पर बेघर, दैनिक वेतन भोगी मज़दूरों और देश के अलग-अलग राज्यों के प्रवासियों को 4 सप्ताहों में 7 करोड़, 60 लाख मिल (भोजन) मुहैया करवा के सराहनीय काम किया है। गौरतलब है कि ‘रिमैंबरैंस वॉल ’ अपूर्व अभय मोदी और अभिनव जैन द्वारा चलाई जा रही गुडग़ांव आधारित एक टेक्नो -मीडिया कंपनी ‘ए टैकनोस ’ द्वारा पंजाब पुलिस को तोहफ़े के तौर पर दी गई है। इस प्रोजैक्ट का सृजन कैरोल गोयल मोग्हे मीडिया द्वारा किया गई।

LEAVE A REPLY