पंजाब के राज्यपाल ने राज्य में मोबायल टावरों और संचार ढांचे को नुकसान पहुँचाये जाने पर गंभीर चिंता जाहिर की

चंडीगढ़, 30 दिसंबरः

पंजाब के राज्यपाल श्री वी.पी. सिंह बदनौर ने किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई तोड़-फोड़ का गंभीर नोटिस लिया है जिसमें पिछले कुछ दिनों के दौरान 1600 से अधिक मोबाइल टावरों को नुकसान पहुँचा गया है।
उन्होंने संचार ढांचे को हुए नुकसान के मामले पर गंभीर चिंता जाहिर की जो व्यापार, शैक्षिक संस्थाओं, सरकार और समाज के रोजाना के कामकाज के लिए बहुत जरूरी हैं।

क्या 26 जनवरी और 15 अगस्त को झंडा फहराने में कोई अंतर होता है ?

उन्होंने कहा कि यह मुश्किल का क्षण है जब आनलाइन कक्षाओं के द्वारा शिक्षा प्रदान की जा रही है, जिसके लिए यह संचार लाईनें बहुत महत्वपूर्ण हैं। संचार लाईनों को नुकसान पहुँचाने और इनमें विघ्न पड़ने से न सिर्फ विद्यार्थियों बल्कि समूचे समाज और आर्थिकता पर अलग-अलग रूप में इसका प्रभाव पड़ेगा। पंजाब के राज्यपाल ने महसूस किया कि ऐसे नुकसानों को रोकने में कानून लागू करने में एजेंसियां की असफलता रही है।

जिन बच्चों की दुख तकलीफ मॉडर्न मां नहीं दूर करती, क्या होता है उनके साथ! || Dr Vijata Arya ||

राज्य में भाजपा के सीनियर नेताओं की तरफ से आज राज्यपाल को एक पत्र सौंपा गया जिसमें इन विरोध प्रदर्शनों के दौरान भाजपा नेताओं और पार्टी वर्करों को पेश हिंसा और रुकावटों और इनको रोकने में कानून लागू करने में एजेंसियां की असफलता के बारे दर्शाया गया।

अगर आपके नाखून भी होने लगे हैं खराब तो हो जाएं सावधान || Dr. Joginder Tyger ||

पंजाब के राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार को ऐसी तोड़-फोड़ वाली कार्यवाहियों फिर घटने से रोकने और राज्य में संचार ढांचे की सुरक्षा के लिए तुरंत कदम उठाने चाहिएं। उन्होंने इन मामलों पर रिपोर्ट मांगने और अपनी गंभीर चिंता जाहिर करने के लिए सी.एस. और डीजीपी को राज भवन में तलब करने का फैसला किया है।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY