पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा शॉर्ट फि़ल्म मुकाबले के विजेताओं का ऐलान

चंडीगढ़, 12 नवंबर:

पूरी चुनाव प्रक्रिया में नागरिकों के सम्मिलन को यकीनी बनाने के उद्देश्य से मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब के कार्यालय की तरफ से पेशेवरों और ग़ैर-पेशेवरों के लिए एक शॉर्ट फि़ल्म मुकाबला करवाया गया था जिसके नतीजे आज एक फेसबुक लाइव इवेंट के जऱीये ऐलाने गए। मुकाबले का विषय ‘क्लीनिंग अप द इलैकटोरल सिस्टम – टूवार्डज़ इनफार्मड एंड ऐथीकल इलैक्शन्ज’ था।

शरारती तत्वों की नहीं अब खैर, ऐसे रहेगी हर जगह पर नज़र 
यह मुकाबला शॉर्ट फि़ल्मों और एनिमेशन नामी दो श्रेणियों में करवाया गया। प्रसिद्ध फि़ल्म निर्माताओं श्री अमरदीप सिंह गिल और स. नवतेज संधू की ज्यूरी ने ऐंट्रीयों सम्बन्धी फ़ैसला सुनाया और हर श्रेणी में पहले तीन विजेताओं का चयन किया। अलग-अलग श्रेणियों में कुल 88 ऐंट्रीयां प्राप्त हुयी और हर श्रेणी में चोटी की तीन ऐंट्रीयों का चयन किया गया।

ये है दुनिया की सबसे कीमती चीज़, हीरे-जवाहरात भी पड़े फीके || P.K Khurana ||
श्रेणी के अनुसार जीतने वाली ऐंट्रीयां निम्रलिखित हैं:-
शॉर्ट फि़ल्म – पेशेवर
पहला स्थान – केवल क्रांति भदौड़ और साहिब संधू भदौड़ के द्वारा नसीहत
दूसरा स्थान – चेतना फि़ल्मज़ के द्वारा ऐथीकल वोटिंग
तीसरा स्थान – सुखदेव लद्धड़ के द्वारा वोट

शॉर्ट फि़ल्म – ग़ैर-पेशेवर
पहला स्थान – अलका बांसल के द्वारा नोटा
दूसरा स्थान – जर्नलिज़्म और मास कम्यूनिकेशन विभाग माता गुजरी कॉलेज, फतेहगढ़ साहिब
तीसरा स्थान – गवर्नमैंट स्टेट कॉलेज ऑफ एजुकेशन पटियाला
ऐनीमेशन – ग़ैर -पेशेवर
पहला स्थान –  एलिस किरो, अकाल डिग्री कॉलेज फॉर वुमैन, संगरूर
दूसर स्थान – निर्मला देवी, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल (लड़कियाँ), माणकपुर
तीसरा स्थान – प्रिआ सोमनी, खालसा कॉलेज ऑफ एनिमल एंड वैटरनरी सायंसेज़, अमृतसर

मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब डा. एस. करुणा राजू ने इस मुकाबले में हिस्सा लेने वाले हर प्रतियोगी को उनकी उत्साहजनक कारगुज़ारी के लिए बधाई दी और विजेताओं के नामों का ऐलान किया। अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब श्रीमती माधवी कटारिया ने अंत में इस मुकाबले में हिस्सा लेने वाले हर प्रतियोगी के साथ बातचीत की और उनको विभाग के साथ मिल कर वोटर जागरूकता गतिविधियों में सहयोगी भूमिका निभाने सम्बन्धी जागरूक किया।

-Nav Gill

LEAVE A REPLY