नयी राइस मिलों के लिए अंतिम रजिस्ट्रेशन की आखि़री तारीख़ 5 सितम्बर तक बढ़ाई जायेगी  

पुरानी राइस मिलों की स्टेज 2 अलॉटमैंट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख़ 24 अगस्त तक बढ़ाई  
 
राज्य सरकार राइस मिलरों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह वचनबद्ध : लाल चंद कटारूचक्क  
 
चंडीगढ़: राइस मिलरों को पेश समस्याओं के हल के लिए मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों पर कार्यवाही करते हुये ख़ाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज नयी राइस मिलों की अंतिम रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आवेदन- पत्र जमा करने की आखिरी तारीख़ 5 अगस्त से 5 सितम्बर, 2022 तक बढ़ाने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
वर्षों की खोज के बाद बनी दवाई, पहली खुराक भी असरदार
मंत्री ने मिलरों के साथ एक विस्तृत मीटिंग की अध्यक्षता की जिसमें उन्होंने राइस मिलरों की इस दलील को स्वीकार किया कि मॉनसून शुरू होने से निर्माण कामों में रुकावट आयी हुयी है और राइस मिलों को शुरू करने के लिए ज़रूरी वस्तुओं और सेवाओं का आवाजायी सुस्त पड़ गई है। नतीजे के तौर पर कुछ मिलर, अधिकारियों की तरफ से अपने अदारों के निरीक्षण के लिए निर्धारित तारीख़ से पहले प्री-रजिस्ट्रेशन ज़रूरी कार्यवाहियों पूरी करने में असमर्थ थे।
अब महंगा RO लगवाने की जरूरत नहीं, बस एक लकड़ी को डालें पानी में और देखें चमत्कार !
इसके इलावा हाल ही में कई सार्वजनिक छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए, मंत्री ने पुरानी राइस मिलों के पड़ाव-2 की अलॉटमैंट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख़ 20 अगस्त से बड़ा कर 24 अगस्त करने का फ़ैसला किया है।
बीमारियों को दूर रखने के अलावा, देता है स्वाद यह पत्ता ! || plants || herbs || medicinals ||
उद्योग पक्षीय माहौल को यकीनी बनाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए मंत्री ने कहा कि राइस मिलरों का पंजाब की आर्थिक बेहतरी के साथ बहुत अटूट सम्बन्ध है, इसलिए राज्य सरकार इनके हितों को प्राथमिकता देगी।

LEAVE A REPLY