धर्मसोत ने वन विभाग के वृक्ष काटने और बेचने की खबरों की 7 दिनों में रिपोर्ट माँगी

चंडीगढ़, 22 नवंबर:
पंजाब के वन विभाग के मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने जि़ला रूपनगर के बेला और कमालपुर क्षेत्र में विभाग के वृक्ष गैर-कानूनी तौर पर काटने और बेचने सम्बन्धी खबरों का गंभीर नोटिस लिया है।

अब माइग्रेन की होगी छुट्टी, आजमाएं ये तरीका || Acharya Mehul Shastri ||

स. धर्मसोत ने एक प्रैस बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि जि़ला रूपनगर के बेला और कमालपुर वन क्षेत्र में अलग-अलग वृक्षों को ग़ैर-कानूनी तौर पर काटने और बेचने सम्बन्धी खबरों की जांच करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधान मुख्य वनपाल श्री जतिन्दर शर्मा को इस मामले की 7 दिनों में जांच करवाकर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।
वन मंत्री ने कहा कि जांच रिपोर्ट में विभाग के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी या किसी भी अन्य व्यक्ति का दोष सामने आने पर सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
-NAV GILL

LEAVE A REPLY